आयुर्वेदिक उपचार दमा के लिए (dama ke liye)

pathgyan.com में आपका स्वागत है, आयुर्वेदिक उपचार दमा के लिए (dama ke liye)  जो आप लोगो के लिए उपयोगी होगी.

आयुर्वेदिक उपचार दमा के लिए
आयुर्वेदिक उपचार दमा के लिए

 

आयुर्वेदिक उपचार दमा के लिए (dama ke liye)

एक अच्छा केला लेकर उसका छिलका निकाले बिना उसमें एक गड्ढा बनाये। फिर उसमें जरा-सा सेंधा नमक और काली मिर्च का चूर्ण भरकर रातभर चाँदनी रात में पड़ा रहने दें। सबेरे उसे आग में भूनकर खायें। इसको इसी तरह दिन में दो-तीन बार खाने से दमा रोग में आराम होगा। वैसे इस केले को पुष्य नक्षत्र के दिन चाँदनी रात में या शरद पूर्णिमा की चाँदनी रात में पडा छोडकर अगले दिन खाने से विशेष लाभ होता है।इसबगोल साबूत ले आएँ। इसबगोल का सत्त या भूसी नहीं लेना है। इसका कचरा मिट्टी हटा कर साफ कर लें। सुबह शाम १०- १० ग्राम इसबगोल पानी के साथ निगल जाएँ। एक माह के बाद दमा विदा हो जाएगा। परहेज में चावल, तले पदार्थ, गुड़, तेल, खटाई, बादी वाले पदार्थ कतई न लेवें और ठीक हो जाने के बाद भी कम से कम छः माह तक परहेज जारी रखें।

 

Read more***

आयुर्वेदिक उपचार सर्दी जुकाम के लिए

5 thoughts on “आयुर्वेदिक उपचार दमा के लिए (dama ke liye)”

Leave a Comment