pathgyan.com में आपका स्वागत है, सिर दर्द का आयुर्वेदिक उपचार (sir dard ka upchar) जो आप लोगो के लिए उपयोगी होगी. सिरदर्द होने के कई कारण होते हैं। कब्ज रहना, गैस बढ़ना, उच्चरक्तचाप होना, आँखों की ज्योती कमजोर होना, अति जागरण, अति परिश्रम, शरीर का कमजोर होना आदि कारणों से सिरदर्द होता है। सामान्य रुप से सिर दर्द होनेपर निम्नलिखित कोई एक उपाय करना चाहिए
सिर दर्द का आयुर्वेदिक उपचार (sir dard ka upchar)
अमृतधारा ४ बूँद एक बताशे पर टपका कर खाने और दो बूँदरुमाल पर लगाकर सूँघनेसे सिरदर्द ठीक हो जाता है।
निंबू के पत्तों का रस निकाल का नांक में दोनों तरफ टपकाने से सिरदर्द ठीक होता है।३. चंदन पानी में घिसकर माथे पर लेप करने से गर्मी के कारण होने वाले सिरदर्द में लाभ होताहै।
तिल का शुद्ध तेल २५० मि. लि., चंदन का असली तेल १० मि.ली., दालचीनी का तेल १० मि.ली. और कपूर ५ ग्राम इन सबको मिलाकर एक शीशी में भर लें। इस तेल को माथे पर लगाने से सिरदर्द में तुरंत आराम मिलता है।
दो चम्मच आँवला चूर्ण में एक चम्मच शुद्ध घी मिलाकर खा लें, उपर से एक गिलास गुनगुना दूध पी जाएँ।
रोज सुबह खाली पेट एक मीठा सेब काटकर, नमक लगाकर चबाकर खाने से पुराना सिरदर्द दूर हो जाता है। यह प्रयोग दस दिन तक लगातार करें।
Read more***
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.