surimaa.com में आपका स्वागत है, आयुर्वेदिक उपचार नाक से खून गिरना (naak se khun) के बारे में चर्चा जो आप लोगो के लिए उपयोगी होगी
आयुर्वेदिक उपचार नाक से खून गिरना (naak se khun)
सिर पर ठंडे पानी की धार डालने से नाक से खून गिरना तुरंत बंद हो जाता है।
दस ग्राम मुलतानी मिट्टी को कूटकर रात को पानी में भिगो दें। कम से कम आधा कीलो पानी अवश्य रहना चाहिए। प्रातः पानी को निधारकर कपडे से छान लें। इस साफ पानी को पीने-पिलाने से वर्षों पुराना नकसीर का रोग भी दूर हो जाता है।
तीन ग्राम सुहागा को जरा सा पानी में घोलकर दोनों नथुनों पर लेप कर दें। खून गिरना तुरंत बंद हो जाएगा।
आँवलों का रस पिलाने या आँवलों को पानी में पीसकर माथे, तालू तथा नाक पर लेप करने से नकसीर फूटना बंद हो जाती है।
Read more***
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.