जानिए CA कैसे बने पूरी जानकारी

जानिए CA कैसे बने पूरी जानकारी , मित्रो आप  पढ़ाई कर रहे हो और आपका सपना है कि आप आगे जाकर का यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है लेकिन आपको नहीं पता का बनने के लिए क्या प्रक्रिया है और यह बनने के लिए किस तरह की पढ़ाई करनी चाहिए और कौन से एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है तो आज इस लेख  में मैं आपको CA  बनने की पूरी जानकारी देने वाला हु की CA इसलिए क्या होता है कैसे आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं, CA बनने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा कितनी सैलरी मिलती है.

जानिए CA कैसे बने पूरी जानकारी
जानिए CA कैसे बने पूरी जानकारी

 

 

जानिए CA कैसे बने पूरी जानकारी

सारांश

1. 12TH के बाद CA फाउंडेशन कोर्स पास करे

2. फिर CA इंटरमीडिएट कोर्स पास करे इसके बाद 3 साल आर्टिकलशिप की ट्रेनिंग ले. इस ट्रेनिंग के साथ ही ICITSS  यानी कि एडवांस्ड इंटीग्रेटेड कोर्स आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड सॉफ्ट स्किल्स को पूरा करना होगा।

3. इसके बाद CA फाइनल एग्जाम पास करे, इसके बाद ICAI में CA के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करें

 

 
 
दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताता हूं कि CA  कौन है दोस्तों CA फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है जिसमें आपके हिसाब किताब के बारे में सिखाया जाता है CA का काम लोगों को फाइनेंसियल एडवाइस देना बिजनेस अकाउंटेंट टैक्स इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है जिससे आप बैंकिंग टैक्स या फिर अकाउंटेंट की जॉब आसानी से कर सकते हो CA की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको आसानी से बड़े-बड़े मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिल सकती है.
 
 
 एक प्रोफेशनल CA बनने के लिए आपको कई सारे एग्जाम पास करने होते तभी आप एक अच्छे सुदृढ़ CA बन पाएंगे।
 
 यह जानने से सबसे पहले हम कुछ सवालों के जवाब जान देते हैं जो आपके मन में अवश्य होंगेक्या 12th आर्ट्स के स्टूडेंट से कर सकते हैं? यह एक बहुत बड़ा सवाल है जो हर आर्ट्स की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के मन में होता है अगर उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई करनी है तो इसका जवाब है हां आप आर्ट्स के साथ भी का के एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हो क्या कोई भी स्ट्रीम के विद्यार्थी CA का एग्जाम दे सकते हैं.
 
 
 जी हां चार्टर्ड अकाउंटेंट एग्जाम अब कोई भी  दे सकते हैं चाहे आर्ट्स का स्टूडेंट हो या फिर कॉमर्स के या फिर साइंस के लेकिन मैं आपको कहूंगा कि अगर आपको CA  बनना  है तो आप 10th पास करने के बाद कॉमर्स सब्जेक्ट ले आपको CA बनने में काफी ज्यादा लाभ होगा अगर आप आर्ट्स या साइंस के बाद का का एग्जाम देने की सोचते हैं तो आपके एग्जाम क्लियर करने के लिए कोचिंग लेना होगा काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि इसमें आपको ज्यादातर कॉमर्स सब्जेक्ट की पढ़ाई से एंट्रेंस कराया जाता है.
 
 अब CA बनने की एज लिमिट क्या है? तो दोस्तों अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है कि CA बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए तो हम आपको बता दे कि यह बनने के लिए कोई निश्चित आयु सीमा नहीं होती अगर आपकी उम्र 21 वर्ष से ऊपर है और अपने 12वीं पास कर ली है तो आप का बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं.
 
 दोस्तों CA कितने साल का कोर्स होता है? 12TH के बाद 4 से 5 साल का टाइम लग जाता है,  ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद करते हो तो आपको इसमें 3 वर्ष का समय लग सकता है.
 
 CA का कोर्स की फीस कितनी होती है अगर बात की जाए CA बनने में कितना खर्च आता है तो आपको बता दें कि सीए फाऊंडेशन इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की फीस लगभग 50 हजार से 60 हजार के बिच होती है.
 
दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं कि CA बनने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यता यानी एलिजिबिलिटी होनी चाहिए, आप एंट्रेंस एग्जाम के लिए आप 10th पास करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं लेकिन एग्जाम आपको 12वीं के बाद ही देना होगा आर्ट्स कॉमर्स साइंस के विद्यार्थी इस एग्जाम को दे सकते हैं,
 
 
पहल चरण 
एंट्रेंस एग्जाम के लिए आपको 50% जरुरी है, मैं आपको बताता हूं कि आप यह कैसे बन सकते हैं,  फाउंडेशन कोर्स एग्जाम के लिए रजिस्टर करें जी हां अगर आप अभी स्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं और आप आगे जाकर एक का बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको  फाउंडेशन कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा। आपको इस एग्जाम के लिए रजिस्टर करना होगा।
Accounting  १०० नंबर 
Business Laws १०० नंबर 
Quantative Aptitut १०० नंबर 
Business Economics १०० नंबर 
(Minimum 50% mark in all subject)
 
 
 दोस्तों CA फाउंडेशन कोर्स एक तरह का एंट्री लेवल टेस्टहोता है जो रजिस्टर करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया पर जाएं अगर आप 10th पास करने के बाद इसके लिए रजिस्टर करते हैं तो इससे आपको फायदा होगा आपको स्टडी मैटेरियल पहले से ही मिल जाएगा जिससे आप एग्जाम के लिए पढ़ सकते हैं और इसे क्लियर कर सकते हैं वरना आप चाहो तो 12वीं के बाद भी एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
 
 फाउंडेशन कोर्स टेस्ट क्लियर करें जी हां जैसे ही आप 12th पास हो जाएंगे इसके बाद आप का फाउंडेशन कोर्स टेस्ट था तो इस एंट्रेंस एग्जाम में आपसे अकाउंटिंग मर्केंटाइल लॉस बिजनेस इकोनॉमिक्स जनरल इंग्लिश इत्यादि के ऊपर प्रश्न किए जाएंगे।
 
 
दूसरा चरण
इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्टर करें और इसे क्लियर करें दोस्तों इंटरमीडिएट कोर्स जिसे हम आईपीसी भी कहते हैं जिसकाफुल फॉर्म है इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंबटेंसी कोर्स है जो कि आप यह फाउंडेशन कोर्स एग्जाम क्लियर करने के बाद कर सकते हैं यह CA बनने का दूसरा चरण है इसके अलावा एक डायरेक्ट एंट्री रूट भी है जी हां दोस्तों ध्यान से पढ़े जो ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप CA के लिए अप्लाई कर सकते हैं दोस्तों अगर आप ग्रेजुएट कॉमर्स स्ट्रीम से हैं 55% के साथ या फिर दूसरे सब्जेक्ट से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन की है 60% मार्क्स के साथ तो आप सीधा सेकंड स्टेप यानी की इंटरमीडिएट कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं आपको फाउंडेशन कोर्स के लिए अप्लाई करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
Group 1 
Advanced Accounting (100 Marks)
Corporate Laws and Other Laws
Taxation (100 Marks)
 
Group 2 
Cost and Management Accounting(100 Marks)
Auditing and Assurance (100 Marks)
Financial Management and Strategic Management (100 Marks)
(Minimum 50% mark in all subject)
 
 
 
तीसरा चरण 
आप दोस्तों सीए आर्टिकलशिप के लिए अप्लाई करें जैसे ही इंटरमीडिएट कोर्स की पढ़ाई पूरी कर ले सारे एग्जाम क्लियर कर लें इन सभी के बाद आपको 3 वर्ष की का की ट्रेनिंग लेनी होती है जिसके बाद ही आप CA बनने के लिए फाइनल एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं, CA  का फाइनल एग्जाम के लिए अप्लाई करने से पहले आपको ICITSS  यानी कि एडवांस्ड इंटीग्रेटेड कोर्स आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड सॉफ्ट स्किल्स को पूरा करना होगा।
 
 
 
चौथा चरण 
CA फाइनल कोर्स क्लियर करें दोस्तों जैसे ही आप  ICITSS  क्लियर कर लेते हैं इसके बाद आपको 3 वर्ष की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए अप्लाई करना होगा जिसे हम आर्टिकल शिफ्ट भी कहते हैं तो ध्यान रहे जैसे ही आप 3 साल पूरे होने के 6 महीने पहले ही CA के फाइनल एग्जाम को दे सकते हैं इसमें आपको बहुत एडवांस लेवल पर एग्जाम क्लियर करना होता है.

 

Advanced Financial Management

Advanced Auditing, Assurance and Professional Ethics

Direct Tax Laws & International Taxation

Indirect Tax Laws

Integrated Business Solutions (Multidisciplinary Case Study with Strategic Management)

(Minimum 50% mark in all subject)

 

 
 इस एग्जाम को भी दो ग्रुप में बांटा जाता है ग्रुप एक और ग्रुप दो यह एग्जाम काफी मुश्किल होता है क्योंकि यह फाइनल एग्जाम है इसके बादआप CA  का बन जाएंगे तो जैसे ही आप फाइनल ईयर में हैं यह सारे एग्जाम क्लियर कर लेते हैं अब आपको ICAI में अपने आप को रजिस्टर करना होगा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की तरह तभी आप किसी भी कंपनी में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की तरह आसानी से जॉब कर सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी का सकते हैं.
 
 दोस्तों अब हम बात करते हैं का की सैलरी के बारे में कि अगर आप का बन जाते हैं तो आपको कितनी सैलरी मिलेगी?
CA की सैलरी हर जगह अलग अलग होती है ये अनुभव और आप कितनी बड़ी कंपनी का काम देख रही है उस पर भी निर्भर करता है, CA की स्टॉर्टिंग सैलरी 70000 से अनुभव के आधार पर कॉर्पोरटे में करोड़ों तक भी जा सकती है.
 
दोस्तों हर कोई CA अपने यहाँ नहीं रख पाता, क्यों की CA एक ऑफिसर की तरह होता है, इसलिए एक ही CA छोटी छोटी बहुत सी कम्पनी के लिए भी काम करते है, जैसे मान लीजिये एक CA की सैलरी महीना 1 से 2  लाख है, छोटी कंपनी इतना नहीं दे पाती, इसलिए कई बार CA छोटी छोटी बहुत सी कम्पनी के लिए काम करके साल में 10 लाख से 25 लाख कमा लेते है, या ज्यादा भी.
 
 
   
 
Read more***
 
 

Leave a Comment