एजुकेशन सम्बन्धी प्रश्न

pathgyan.com में आपका आपका स्वागत है एजुकेशन सम्बन्धी प्रश्न।

एजुकेशन सम्बन्धी प्रश्न
एजुकेशन सम्बन्धी

 

प्रश्न-सबसे बेस्ट कॉलेज कौन सी है?
Contents hide

उत्तर- सभी कॉलेज बेस्ट होते हैं, और सरकार के निर्देशानुसार चलाए जाते हैं, यहां पर सबसे बेस्ट कॉलेज के नाम बताए जा रहे हैं

 

प्रश्न-कॉलेज कितने साल का रहता है?

उत्तर- कोई भी डिग्री 3 साल 4 साल और 5 साल की होती है, नॉर्मल ग्रेजुएशन करेंगे तो 3 साल का रहता है और इंजीनियरिंग 4 साल का रहता है और यदि आप mbbs करेंगे तो 5 साल का रहता है

 

प्रश्न- BA में कौन कौन सी नौकरियां होती है?

उत्तर- BA के बाद आप नौकरी में लगभग सभी जगह अप्लाई कर सकते हैं, तकनीकी पोस्ट को छोड़कर बीए एक नॉर्मल ग्रेजुएशन कोर्स होता है और इसमें लगभग सभी जगह नौकरी के लिए अप्लाई किया जा सकता है सभी सरकारी और गैर सरकारी संगठन में.

बैंक रेलवे सेना पुलिस यूपीएससी और पीएससी इंश्योरेंस सेक्टर एसएससी और सरकार में जितने भी डिपार्टमेंट है उसमें नॉर्मल ग्रेजुएशन से संबंधित अच्छे-अच्छे पोस्ट आते हैं उसको आप अप्लाई कर सकते हैं. इंजीनियरिंग के ब्रांच को छोड़कर लगभग सभी पोस्ट में अप्लाई कर सकते हैं

 

प्रश्न- बैंक में मैनेजर कैसे बने?

उत्तर- बैंक में मैनेजर बनने के लिए, आपको पहले नॉर्मल ग्रेजुएशन करना पड़ेगा, उसके बाद समय-समय पर बैंक क्लर्क और अधिकारी पद के लिए वैकेंसी निकालती है, कभी-कभी बैंक 50 या 45 % से ज्यादा डिग्री में नंबर मांग सकती है.

बैंकिंग संस्था आईबीपीएस द्वारा बैंक मैनेजर के लिए एग्जाम दिया जाता है उसके पास करने के बाद जैसे-जैसे रैंक आता है इसके अनुसार अलग-अलग बैंकों में नौकरी दी जाती है, बैंकिंग सबसे बड़ी संस्था स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वह अपना एग्जाम अलग से लेती है.

बैंक में मैनेजर बनने के लिए आपको इसकी तैयारी करनी पड़ती है. अच्छे से तैयारी करने के बाद आप बैंक मैनेजर बन सकती है

 

प्रश्न-लड़कियों को कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?

उत्तर- लड़कियों के लिए सभी कंप्यूटर कोर्स अच्छे हैं, आपको कंप्यूटर में जो कोर्स करने की इच्छा हो अपनी रूचि के अनुसार कोर्स कर सकती है. 12वीं करने के बाद आप कंप्यूटर में आईटीआई कर सकते हैं ग्रेजुएशन करने के बाद पीजीडीसीए कर सकते हैं, और यदि आपको इंजीनियर बनने की इच्छा हो तो कंप्यूटर में इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं

 

प्रश्न-दुनिया की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है?

उत्तर-दुनिया की सबसे बड़ी डिग्री पीएचडी की डिग्री होती है, जिसमें किसी के नाम के आगे डॉक्टरेट लिखा जाता है, पीएचडी के बाद बड़ी डिग्री एमबीबीएस की होती है, इसके बाद एमफिल, इसके बाद एमबीए और उसके बाद इंजीनियरिंग को माना गया है

 

प्रश्न- क्या मैं डिस्टेंस डिग्री और डिप्लोमा एक साथ कर सकता हूं?

उत्तर-हां आप डिस्टेंस डिग्री और डिप्लोमा एक साथ कर सकते हैं, लेकिन दोनों का पासिंग आउट एक ही वर्ष में नहीं दिखा सकते, जहां पर जिस डिग्री की जरूरत हो वहां पर उसी चीज को दिखाना चाहिए, यदि अलग-अलग वर्ष में पास किए है तो दिखा सकते हैं

 

प्रश्न- जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें?

उत्तर- आज समय की स्थिति और परिस्थिति बदल चुकी है, समय के अनुसार हर क्षेत्र में जॉब घटते और बढ़ते रहता है, लेकिन फिर भी जल्दी जॉब पाने के लिए कोई भी टेक्निकल कोर्स ज्यादा अच्छा माना गया है/एजुकेशन सम्बन्धी प्रश्न

 

प्रश्न- सबसे सस्ता कोर्स कौन सा है?

उत्तर- इस दुनिया का सबसे सस्ता कोर्स b.a. करना है, उसके बाद आईटीआई, दो-तीन महीना के डिप्लोमा कोर्स भी होते हैं लेकिन उनकी ज्यादा मान्यता नहीं होती

 

प्रश्न- सबसे अच्छा डिप्लोमा कौन सा है?

उत्तर- सभी डिप्लोमा कोर्स अच्छे है, जिसमें आपको रुचि हो उसी को करना चाहिए, फिर भी सबसे अच्छा डिप्लोमा आईटीआई माना गया है, उसके बाद कंप्यूटर में पीजीडीसीए

 

प्रश्न- सबसे अच्छा डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कौन सा है?

उत्तर- सबसे अच्छा डिप्लोमा या सर्टिफिकेट आईटीआई कोर्स है जिसकी मान्यता पूरे भारत में हैं और भारत सरकार इसको मान्यता देती है

 

प्रश्न- हाउसवाइफ के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर कोर्स बेस्ट है?

उत्तर- हाउसवाइफ के लिए दुनिया का हर सॉफ्टवेयर अच्छा है, आप जिस में काम करना चाहते हैं वही सॉफ्टवेयर आपके लिए अच्छा है, आप एक इंजीनियर भी हो सकती है और एक डिज़ाइनर भी, आपको जो काम करना है उसी से संबंधित सॉफ्टवेयर को सीख कर आप काम करें

 

प्रश्न- लड़कियों के लिए कौन सी इंजीनियरिंग ब्रांच अच्छी है?

उत्तर- लड़कियों के लिए कंप्यूटर से संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच सबसे अच्छी है, क्योंकि इसमें एक ही ऑफिस में बैठकर काम करना होता है और फील्ड में जाना नहीं पड़ता, आपको सीएस या आईटी में कंप्यूटर इंजीनियरिंग करनी चाहिए

 

प्रश्न- ई लर्निंग के कितने प्रकार होते हैं?

उत्तर- ई लर्निंग केवल एक ही प्रकार का होता है, इसके माध्यम अलग-अलग हो सकते हैं, कोई वीडियो के माध्यम से पड़ता है कोई वेबसाइट के माध्यम से पड़ता है, कोई वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पढता है

 

प्रश्न- ई लर्निंग क्या है फायदे और नुकसान?

उत्तर- ई लर्निंग का अर्थ है इंटरनेट के माध्यम से किसी वेबसाइट या वीडियो के माध्यम से पढ़ाई करना, इसके सबसे बड़ा नुकसान यही है कि विद्यार्थियों को एजुकेशन से संबंधित ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पाता और इसमें विद्यार्थी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है सीखने के लिए

 

प्रश्न- ई लर्निंग का लाभ क्या है?

उत्तर- ई लर्निंग लर्निंग का सबसे बड़ा लाभ यह है इसमें यदि स्कूल कॉलेज बहुत दूर हो या विद्यार्थी स्कूल कॉलेज के आसपास नहीं आ पा रहे हो तब ई लर्निंग के माध्यम से आप पढ़ाई कर सकते हैं, ई लर्निंग के माध्यम से जो लोग शादीशुदा महिलाएं हैं या जो पुरुष काम करते हैं या जो स्त्री पुरुष जिनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है लेकिन वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं और ज्यादा उम्र दिखने के कारण कॉलेज जाने में उनको अच्छा नहीं लगता वह लोग ई लर्निंग के माध्यम से अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं

 

प्रश्न- ऑनलाइन लर्निंग के नुकसान क्या हैं?

उत्तर- ऑनलाइन लर्निंग का नुकसान केवल यही है कि इसमें विद्यार्थी पढ़ाई को ऑनलाइन माध्यम से पड़ता है तो उसे पढ़ाई से संबंधित सपोर्ट अच्छे से नहीं मिल पाता और इसे स्वयं अच्छे से पढ़ना पड़ता है

 

प्रश्न- ई लर्निंग प्लेटफॉर्म क्या है?

उत्तर- ई लर्निंग का प्लेटफार्म मोबाइल और कंप्यूटर ही है इसी के माध्यम से आप पढ़ाई करते हैं, मोबाइल कंप्यूटर प्रोजेक्टर वीडियो

 

प्रश्न- पढ़ाई के लिए कौन सी बैंक लोन देती है?

उत्तर- भारत में पढ़ाई के लिए लगभग सभी बैंक लोन देती है आप किसी भी बैंक में जाकर लोन अप्लाई कर सकते हैं अलग-अलग बैंक में अलग-अलग स्कीम समय-समय पर निकलते रहता है

 

प्रश्न- भारत का पहला खुला विश्वविद्यालय कौन सा है?

उत्तर- भारत का पहला खुला विश्वविद्यालय डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय जो 1982 में बनाया गया था

 

प्रश्न- B Ed करने की उम्र क्या है?

उत्तर- b.ed कोर्स करने की उम्र 30 साल तक है, जो लोग एससी,एसटी के हैं उनके लिए 33 साल तक

 

प्रश्न- मेरे पास ग्रेजुएशन में 50% नहीं है क्या मैं बी एड कर सकता हूँ?

उत्तर- अभी तक b.ed करने के लिए 50 परसेंट अंक ग्रेजुएशन में होना अनिवार्य है

 

प्रश्न- क्या हम बी एड किए बिना एम एड कर सकते हैं?

उत्तर- b.ed किए बिना एम एड नहीं किया जा सकता

 

प्रश्न- बिना B ED के टीचर कैसे बने?

उत्तर- बिना b.ed के टीचर बनने के लिए, आपको एम फील या पीएचडी की डिग्री चाहिए, यदि  प्राइवेट ट्यूशन पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए b.ed की कोई आवश्यकता नहीं

 

प्रश्न- सबसे कठिन नौकरी कौन सी है?

उत्तर- सभी नौकरी में अपने-अपने संघर्ष और कठिनाई है, इसलिए कौन सी नौकरी सबसे कठिन है इसको कह पाना मुश्किल है हर व्यक्ति अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, जबरदस्ती मन मार कर काम करना है इस दुनिया का सबसे कठिन कार्य है

 

प्रश्न- लड़कियों के लिए कौन सा जॉब अच्छा है?

उत्तर- आजकल लड़कियां हर क्षेत्र में अच्छा कर रही है, इसलिए अपने पसंद का कैरियर चुनना चाहिए सभी जॉब लड़कियों के लिए अच्छे हैं.

 

प्रश्न- फैशन डिजाइनिंग की फीस कितनी है?

उत्तर- फैशन डिजाइनिंग की फीस अलग-अलग कॉलेज पर निर्भर करती है यदि आप बड़े कॉलेज से करेंगे तो इसके फीस इंजीनियरिंग के फीस के समान है, यदि छोटे-मोटे जगह से सर्टिफिकेट कोर्स करेंगे तो उसकी फीस कुछ हजार रुपए है

 

प्रश्न- फैशन डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर- फैशन डिजाइनिंग में सैलरी कंपनी के आधार पर होती है बड़ी कंपनी में सैलरी ज्यादा होती है छोटी कंपनी में कम और आपको अनुभव के आधार पर भी सैलरी मिलती है

 

प्रश्न- ग्रेजुएशन के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है?

उत्तर- ग्रेजुएशन के बाद आप आपने जिसमें ग्रेजुएशन किया है उसी से संबंधित आप जॉब कर सकते हैं

 

प्रश्न- सबसे आसान नौकरी कौन सा है?

उत्तर- दुनिया की सबसे आसान नौकरी अपने मनपसंद का कैरियर सुनना है अपने मनपसंद का कैरियर में मन लगा रहता है इसलिए कठिन काम भी आसान बन जाता है

 

प्रश्न- क्या मैं भारत में ऑनलाइन ग्रेजुएशन कर सकता हूं?

उत्तर- भारत में ऑनलाइन ग्रेजुएशन कर सकते हैं लेकिन पहले यह चेक कर लीजिए कि जहां से आप करना चाहते हैं वह यूजीसी से मान्यता प्राप्त है कि नहीं

 

प्रश्न- यूनिवर्सिटी के हेड को क्या कहते हैं?

उत्तर- यूनिवर्सिटी के हेड को कुलपति कहते हैं

 

प्रश्न- कोई कॉलेज कब खुद को यूनिवर्सिटी कह सकता है?

उत्तर- कोई भी नया कॉलेज खुद को यूनिवर्सिटी नहीं कह सकता, लेकिन डायरेक्ट नई यूनिवर्सिटी बन सकती है

 

प्रश्न- नंबर 1 कॉलेज कौन सा है?

उत्तर- भारत का सबसे नंबर वन कॉलेज आईआईटी है

 

प्रश्न- सबसे अच्छा डिप्लोमा कौन सा है?

उत्तर- सभी डिप्लोमा कोर्स अच्छे हैं, जिसमें आपका इंट्रेस्ट हो उसी के अनुसार डिप्लोमा  करना चाहिए, सबसे अच्छा कोर्स आईटीआई बोल सकते हैं डिप्लोमा में

 

प्रश्न- आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

उत्तर- आर्ट्स में सभी नौकरी अच्छी है, आपको अपने मनपसंद का करियर चुनना चाहिए

 

प्रश्न- बीए के बाद मुझे क्या पढ़ना चाहिए?

उत्तर- बीए के बाद आप अपने अनुसार अपने क्षेत्र का चुनाव कीजिए, आपको m.a. करके पीएचडी तक पढ़ाई करनी है, की बीए कर के जॉब की तैयारी करनी है

 

प्रश्न- डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स क्या है?

उत्तर- डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स एक नॉर्मल कॉलेज की पढ़ाई हैं जो बाकी कॉलेज की तरह पढ़ाई और डिग्री करवाती है लेकिन इसमें आप घर में रहकर यह काम करके भी पढ़ाई कर सकते हैं जो लोग कॉलेज नहीं जा सकते किसी कारणों से उनके लिए यह कॉलेज की डिग्री प्राप्त करने का सबसे अच्छा माध्यम है

एजुकेशन सम्बन्धी प्रश्न share it***

releted content***

 

10 thoughts on “एजुकेशन सम्बन्धी प्रश्न”

  1. I have been exploring for a little bit for any high-quality articles or weblog posts in this sort of house . Exploring in Yahoo I finally stumbled upon this site. Studying this information So i am happy to express that I’ve a very good uncanny feeling I found out just what I needed. I so much definitely will make certain to don’t forget this site and provides it a glance regularly.

    Reply

Leave a Comment