आंखों के नीचे काले घेरे हटाने का क्रीम

आंखों के नीचे काले घेरे हटाने का क्रीम, आंखों के नीचे काले घेरे होने का कुछ कारण  जो आप लोगो के लिए उपयोगी होगी।

आंखों के नीचे काले घेरे हटाने का क्रीम
आंखों के नीचे काले घेरे हटाने का क्रीम

 

आंखों के नीचे काले घेरे हटाने का क्रीम

आंखों के नीचे काले घेरे होने का कुछ कारण

हमारी आंखों के आसपास की स्किन या त्वचा हमारे पूरे चेहरे की त्वचा से अलग होती है यह पूरे चेहरे की त्वचा से पतली होती है क्योंकि इसमें इलास्टिक या टिशु कम होता है और इसमें तेल ग्लैंड और पसीने की ग्रंथियां यानी स्वेट गलैंड्स भी बहुत कम होती है इसी कारण हमारे आंखों के आसपास की त्वचा हमारे चेहरे की त्वचा से सूखी रहती है बहुत जल्दी क्षतिग्रस्त या डैमेज हो जाती है और काली पड़ने लगती है.

काले घेरे बनने के दूसरे बड़े कारण है सूरज की धूप से चलन यानी सनबर्न और एलर्जी जब कोई क्रीम लोशन साबुन या मेकअप हमें सूट नहीं करता है तो सबसे पहले आंखों के आसपास की स्किन काली होनी शुरू हो जाती है जबधूल मिट्टी पॉल्यूशन से या बसंत ऋतु में हवा में बहुत ज्यादा नमी या पराग होता है तो खुजली चलती है और फिर हम आंखों को रगड़ते हैं जिससे आंखों के आसपास काले घेरे बनने लगते हैं.

कुछ बीमारियां भी है जिनके कारण आंखों के आसपास काले घेरे बनने लगते हैं जैसे एनीमिया या खून की कमी किडनी फेलियर लीवर डिजीज तब की बीमारी यदि आपको डार्क सर्कल्स है तो सबसे पहले कुछ जनरल मेजर्स और प्रिकॉशन लेने चाहिए सबसे पहले अपने खून की एक साधारण जांच जिसे हेमोग्राम जैसी कहते हैं और पेशाब की एक साधारण जांच करवानी चाहिए यह करने से खून की कमी किडनी प्रॉब्लम डायबिटीज टीवी आदि कई बीमारियों का पता लग सकता है.

हमारे आंखों के नीचे की स्किन बहुत पतली होती है पतली होने की वजह से जो त्वचा के नीचे नस होता है ब्लड वेसल्स होता है वह बहुत आसानी से दिख जाते हैं क्योंकि यह ब्लू रंग के होते हैं नीला रंग का होता है इसकी वजह से यह डार्क सर्कल्स और ज्यादा दिखने लगते हैं उम्र के हिसाब से भी यह डार्क सर्कल ज्यादा दिखने लगते हैं क्योंकि यह स्किन पतली होती है वह ऊपर की तरफ आता है इसकी वजह से आई बैग देखना और यह एरिया में डार्क नहीं होना ऐसे भी काफी देखा जाता है उम्र के साथ हमारे आंखों के नीचे एक घेरा बना सकता है.

अगर आपकी आंखें अंदर तक धसी है मतलब की डीप सेट की है तो भी डार्क सर्कल्स ज्यादा दिखने लगता है इसमें आंखों के नीचे की जो स्किन होती है वह कम काली भी हो तब भी जो बनी स्ट्रक्चर होता है आंखों के ऊपर उसकी साया पढ़ने की वजह से यह घेरे ज्यादा डार्क लगने लगते हैं.

डार्क सर्कल्स का एक बहुत बड़ा कारण है आंखों को रगड़ना बहुत लोगों को आंखों को रगड़ने की आदत होती है ज्यादातर दिन के इनमें जब वह थकान महसूस करते हैं आंखों के ऊपर तो वह उनको लगता है कि अगर वह रख देंगे तो वह थकावट थोड़ी दूर हो जाएगी लेकिन प्लीज अपनी आंखों को बिल्कुल ना रगड़े इससे यह स्किन थोड़ी मोटी भी हो सकती है झुरिया भी आ जाते हैं और यह स्किन भी काली पड़ने लगती है.

 इसीलिए अगर आपको डार्क सर्कल्स है तो आप बिल्कुल भी अपना आंखें नहीं रगड़ोगे अगर आपकी पावर ग्लास चश्मा  है और आप चश्मा नहीं पहन रहे हो इसकी वजह से भी आपके डार्क सर्कल्स और ज्यादा हो सकते हैं अगर आप चश्मा नहीं पहनते हो तो आप आंखों नमी के लिए क्रीम लगा सकते है.

किसी प्रकार की एलर्जी बार-बार नजला जुखाम रहना कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस होना या एक्जिमा होना इसकी वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे पढ़ सकते हैं आपको कॉस्मेटिक से नेल पॉलिश से या किसी भी खुशबूदार चीजों से भी ऐसी एलर्जी हो सकती है तो अगर आपके डार्क सर्कल्स है तो आप ऐसे खुशबूदार कॉस्मेटिक अपने चेहरे में नहीं लगना चाहिए.

एक्जिमा के कारण भी डार्क सर्कल्स हो सकते हैं यह टॉपिक डर्मेटाइटिस एक टाइप का एक्जिमा है जिसमें जगह-जगह में शरीर में ड्राई स्पॉट्स आ जाते हैं और इसमें खुजली भी होती है इस कंडीशन में आंखों के नीचे काले घेरा होना और झुरिया भी दिखने लगती है धूप में घूमने की वजह से भी डार्कसर्कल्स ज्यादा हो जाते हैं.

कुछ लाइफ़स्टाइल चेंजेज की वजह से भी डार्क सर्कल्स देखने को मिलता है जैसे कि ठीक से नहीं सोना और स्मोकिंग या अल्कोहल कंज्यूम करना या आप लंबे समय के लिए अगर कंप्यूटर के आगे बैठते हो तो उससे भी यह डार्क सर्कल्स और ज्यादा दिखने लगते हैं.

बॉडी में कुछ हार्मोन की कुछ गड़बड़ी से  या आयरन की कमी की वजह से भी डार्क सर्कल्स दिखते हैं एक कंडीशन होता है जिसमें डार्क सर्कल्स देखा जाता है इसके साथ-साथ गर्दन भी काला होना और बगल की एरिया में भी स्किन मोटा होना अगर आपको डार्क सर्कल्स के साथ-साथ ऐसे फोरहेड में मुंह के आसपास के एरिया में गर्दन में और पेट में और ग्रोइंग एरिया में भी कालापन है तो आपको एक और प्रक्रिया नीग्रोसेंस हो सकता है डार्क सर्कल्सहेरेडिटरी भी हो सकता है अगर आपके परिवार में लोगों के डार्क सर्कल्स है तो आपकी भी डार्क सर्कल्स होने के चांसेस थोड़े ज्यादा हो जाते हैं.

 

आंखों के नीचे काले घेरे हटाने का उपाय

तो हम डार्क सर्कल्स के लिए क्या-क्या कर सकते हैं पहले आप जानिए की  कि डार्क सर्कल्स को 100% मिटना बहुत मुश्किल है हम जो भी ट्रीटमेंट करेंगे वह डार्क सर्कल्स को कम कर सकता है 50 से 70% कम कर सकता है लेकिन बिल्कुल भी डार्क सर्कल्स चला जाए ऐसा कठिन है लम्बे समय तक ट्रीटमेंट से हो सकता है. स्पेशली अगर आपकी आंखों के नीचे बहुत ज्यादा काले घेरे हैं तो यह 100% जाना मुश्किल हो सकता है  लेकिन हम कुछ क्रीम लगाकर और ट्रीटमेंट करके इसको हम कम कर सकते हैं, 

सबकी समस्या अलग अलग होती है इसलिए स्किन डॉक्टर अलग अलग उपचार करते है. 

डेली आंखों के आसपास नारियल का तेल बदाम का तेल या ओलिव ऑयल लगाए ताकि आपके आसपास की स्किन सूखने ना पाए

दिन के टाइम घर से निकलने पर काला चश्मा लगाकर निकले यह करने से आंख के आसपास की स्किन धूप से जलने से बचेगी और उसे पर पॉल्यूशन धूल मिट्टी डायरेक्टली नहीं लगेंगे

अपने चेहरे पर जो भी साबुन क्रीम लोशन मेकअप उसे करें वह हमेशा अच्छी क्वालिटी का और कम से कम खुशबू वाला होना चाहिए.

अगर आपकी डार्क सर्कल्स है तो आपको हमेशा अपने आंखों के नीचे की एरिया को मॉइश्चराइज रखना है कभी भी ड्राई नहीं होने देना है और अगर आपके आज चश्मा है तो आप उसको पहने स्पेशली अगर आप कंप्यूटर में काम करते हो या लंबे समय के लिए स्क्रीन के सामने बैठे हो या फोन में देखते हो तो फिर आपको चश्मे पहन के ही काम करना चाहिए 

अगर आपको बार-बार नजला होता है ठीक ही होता है कुछ  एलर्जी होती है तो वह जब तक आप सही नहीं करोगे तब तक आपको यह डार्क सर्कल में ज्यादा सुधार नहीं दिखेगी आप जब भी बाहर जाओगे हमेशा याद रखिए कि आप एक ठीक सनग्लासेस पहनोगे बड़ा सा सनग्लासेस आप हमेशा पहन के ही धूप में निकालिए ताकि आप इस एरिया को प्रोटेक्ट कर सको और आप हमेशा अंडरलाइन एरिया में सनस्क्रीन भी यूज़ करे.

आप दिन में एटलीस्ट 2 लीटर पानी पिए इससे भी आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगा और आंखों के नीचेकाला घेरा आपको कम लगेंगे आप चाय और कॉफी का सेवन थोड़ा कम करें ज्यादा चाय और कॉफी पीने की वजह से भी यह डार्क सर्कल्स ज्यादा दिख सकते हैं.

रोज रात को आंखों के आसपास फ्रेश एलोवेरा जेल में दो बूंद विटामिन तेल को मिलाकर 3 महीने तक लगाए

आखों के आसपास  दो बूंद विटामिन ई ऑयल मिक्स करके रोज रात को आंखों के आसपास लगाए 

रोज रात को कच्चे आलू का जूस आंखों के आसपास लगाए फिर आधे घंटे के बाद सादे पानी से धोकर शुद्ध नारियल तेल लगा ले 

दिन में किसी भी टाइम एक पतला खीरा के पतला सा काटकर इसे ठंडा पानी में डूबा कर आंखों के ऊपर रखकर आधे घंटे आराम से लेट जाएं फिर सादे पानी से फेस वॉश करे और नारियल का तेल आंखों के आसपास लगा ले यह सब अच्छे रिजल्ट के लिए कम से कम 3 महीने जरूर करना चाहिए  

विटामिन सी सीरम जो किसी भी अच्छी कंपनी  का हो उसे उपयोग करे, चेहरे को धोकर, इसे कुछ देर तक लगाए  फिर धो ले.

 

आंखों के नीचे काले घेरे हटाने का क्रीम

Mamaearth Bye Bye Dark Circle Eye Cream – डार्क सर्कल्स को कम करता है, त्वचा को पोषण देता है, सभी प्रकार के त्वचा के लिए ठीक है, इसे प्राकृतिक तरीके से बनाया गया है, हार्म फूल केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

Glenmark Demelan-आखों के नीचे डार्क सर्कल के लिए या बॉडी में अन्य जगह के डार्क सर्कल के लिए 

 

Glambak Gel- त्वचा को गोरा करता है, सार्क स्पॉट को कम करता है, नमी बनाये रखता है, UV प्रोटेक्शन देता है.

 

Irem Under Eye Cream- ये फ्रांस से पेटेंट है, त्वचा को मजबूत करना सूजन कम करना काले घेरे झुर्रियां कम करना त्वचा को पोषण देना इसका काम है. 

INTIMIFY Ayurvedic Under Eye Cream For Dark Circles For Women- डार्क सर्कल के लिए, झुर्रियों के लिए, सूजन, थकी हुई आँखों के लिए खों के नीचे की सूजन और डार्क सर्कल को कम करने में मदद करती है। आंखों के नीचे की त्वचा को चमकदार बनाती है, प्राकृतिक चीजों से बनी: डार्क सर्कल और झुर्रियों के लिए इस अंडर आई जेल क्रीम में एलोवेरा, नारियल तेल, बादाम तेल, जैतून तेल, खीरा, मुलेठी, शिया बटर जैसे प्राकृतिक हैं। महिलाओं के लिए यह अंडर आई व्हाइटनिंग क्रीम त्वचा को पोषण देती है और काले धब्बों को कम करती है।

 

Coffee Under Eye Cream-  डार्क सर्कल के लिए, झुर्रियों के लिए, प्राकृतिक तत्वों से बना है.

 

Biotique Bio Seaweed Revitalizing Anti Fatigue Eye Gel- डार्क सर्कल के लिए त्वचा को रिकवर करता है, सेल्स आदि, तनाव से आए सर्कल आदि को कम करता है.

 

Khadi Mauri Herbals Under Eye Gel- चन्दन बादाम और गेहूं के बीज का तेल इस्तेमाल किया गया है, सूजन को कम करता है, डार्क सर्कल के लिए, रूखी त्वचा को ठीक करता है, 

 

Bella Vita Organic EyeLift- नारियल, बाकुची, एलोवेरा और विटामिन ई से बना है, लगाने के बाद चिपचिपा या भारी नहीं लगती, हानिकारक UV किरणों से सुरक्षा देता है, डार्क सर्कल के लिए.

 

 

 

Read more***

 

मुंह की दुर्गंध का कारण और दूर करने के उपाय

 

 

 

31 thoughts on “आंखों के नीचे काले घेरे हटाने का क्रीम”

  1. Thanks for expressing your ideas in this article. The other matter is that any time a problem takes place with a computer system motherboard, people should not have some risk of repairing that themselves because if it is not done correctly it can lead to irreparable damage to the whole laptop. In most cases, it is safe to approach any dealer of any laptop for the repair of the motherboard. They’ve got technicians who’ve an knowledge in dealing with notebook computer motherboard complications and can make the right prognosis and carry out repairs.

    Reply
  2. One thing I’d prefer to reply to is that weightloss system fast can be performed by the correct diet and exercise. People’s size not just affects appearance, but also the entire quality of life. Self-esteem, depression, health risks, plus physical skills are afflicted in weight gain. It is possible to just make everything right and still gain. In such a circumstance, a medical problem may be the perpetrator. While an excessive amount food instead of enough physical exercise are usually at fault, common medical ailments and widespread prescriptions can greatly enhance size. I am grateful for your post right here.

    Reply
  3. Interesting blog post. A few things i would like to contribute is that pc memory is required to be purchased when your computer still cannot cope with everything you do by using it. One can set up two RAM boards of 1GB each, as an example, but not certainly one of 1GB and one with 2GB. One should check the manufacturer’s documentation for own PC to make sure what type of memory space is essential.

    Reply
  4. Interesting article. It is extremely unfortunate that over the last one decade, the travel industry has already been able to to tackle terrorism, SARS, tsunamis, bird flu virus, swine flu, as well as the first ever real global downturn. Through it the industry has really proven to be sturdy, resilient and also dynamic, locating new solutions to deal with adversity. There are continually fresh complications and possibilities to which the field must once again adapt and act in response.

    Reply
  5. I’ve really noticed that credit restoration activity has to be conducted with techniques. If not, chances are you’ll find yourself endangering your positioning. In order to grow into success fixing to your credit rating you have to confirm that from this second you pay your monthly dues promptly in advance of their scheduled date. It’s really significant on the grounds that by not necessarily accomplishing this, all other methods that you will take to improve your credit rank will not be efficient. Thanks for giving your ideas.

    Reply
  6. Thanks for the post. My spouse and i have generally seen that almost all people are needing to lose weight when they wish to appear slim as well as attractive. However, they do not constantly realize that there are other benefits so that you can losing weight additionally. Doctors say that overweight people are afflicted with a variety of diseases that can be perfectely attributed to their own excess weight. The good thing is that people who are overweight in addition to suffering from numerous diseases can help to eliminate the severity of the illnesses by means of losing weight. It is possible to see a steady but noted improvement in health whenever even a moderate amount of weight loss is realized.

    Reply
  7. Thanks for expressing your ideas. The one thing is that scholars have a choice between federal government student loan as well as a private student loan where it can be easier to opt for student loan online debt consolidation than in the federal education loan.

    Reply
  8. Something else is that while searching for a good on the web electronics retail outlet, look for online shops that are continuously updated, maintaining up-to-date with the newest products, the most beneficial deals, plus helpful information on products and services. This will make sure that you are getting through a shop which stays ahead of the competition and provide you things to make knowledgeable, well-informed electronics acquisitions. Thanks for the vital tips I have learned from your blog.

    Reply
  9. What an eye-opening and meticulously-researched article! The author’s meticulousness and ability to present complex ideas in a understandable manner is truly commendable. I’m totally enthralled by the depth of knowledge showcased in this piece. Thank you, author, for providing your knowledge with us. This article has been a game-changer!

    Reply
  10. You actually make it seem so easy with your presentation however I to find this topic to be really something that I think I might never understand. It sort of feels too complex and extremely large for me. I am having a look forward for your subsequent put up, I?ll attempt to get the hold of it!

    Reply
  11. I am really loving the theme/design of your blog. Do you ever run into any internet browser compatibility issues? A few of my blog visitors have complained about my site not operating correctly in Explorer but looks great in Safari. Do you have any recommendations to help fix this problem?

    Reply
  12. I have discovered some essential things through your website post. One other stuff I would like to state is that there are plenty of games out there designed in particular for preschool age little ones. They involve pattern recognition, colors, dogs, and models. These commonly focus on familiarization instead of memorization. This helps to keep children occupied without sensing like they are learning. Thanks

    Reply
  13. Just desire to say your article is as astonishing. The clearness to your put up is just spectacular and that i can suppose you’re a professional on this subject. Well with your permission let me to snatch your RSS feed to stay up to date with imminent post. Thanks 1,000,000 and please continue the gratifying work.

    Reply
  14. I’ve noticed that credit repair activity should be conducted with tactics. If not, you are going to find yourself causing harm to your standing. In order to be successful in fixing your credit history you have to see to it that from this second you pay your monthly fees promptly before their slated date. It’s really significant because by not really accomplishing that, all other moves that you will choose to adopt to improve your credit ranking will not be successful. Thanks for sharing your tips.

    Reply
  15. Hi there just wanted to give you a quick heads up. The text in your post seem to be running off the screen in Chrome. I’m not sure if this is a formatting issue or something to do with browser compatibility but I figured I’d post to let you know. The design and style look great though! Hope you get the problem resolved soon. Thanks

    Reply
  16. Hello, i read your blog occasionally and i own a similar one and i was just wondering if you get a lot of spam responses? If so how do you protect against it, any plugin or anything you can recommend? I get so much lately it’s driving me crazy so any support is very much appreciated.

    Reply
  17. Hi would you mind sharing which blog platform you’re using? I’m looking to start my own blog in the near future but I’m having a difficult time making a decision between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal. The reason I ask is because your design seems different then most blogs and I’m looking for something completely unique. P.S My apologies for being off-topic but I had to ask!

    Reply
  18. This design is wicked! You obviously know how to keep a reader amused. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Excellent job. I really enjoyed what you had to say, and more than that, how you presented it. Too cool!

    Reply
  19. I have seen plenty of useful things on your web site about desktops. However, I’ve the impression that notebooks are still not nearly powerful more than enough to be a good selection if you generally do things that require a great deal of power, for instance video touch-ups. But for web surfing, statement processing, and a lot other popular computer work they are perfectly, provided you cannot mind the screen size. Thank you sharing your ideas.

    Reply
  20. One more thing. It’s my opinion that there are numerous travel insurance web pages of respected companies that allow you to enter a trip details and acquire you the quotes. You can also purchase the particular international travel cover policy online by using your own credit card. All you need to do would be to enter all travel information and you can view the plans side-by-side. Just find the plan that suits your financial allowance and needs and after that use your bank credit card to buy that. Travel insurance on the internet is a good way to take a look for a trustworthy company with regard to international holiday insurance. Thanks for discussing your ideas.

    Reply

Leave a Comment