surimaa.com में आपका स्वागत है, आयुर्वेदिक उपचार कमजोर नज़र (kamjor nazar), के बारे में चर्चा जो आप लोगो के लिए उपयोगी होगी.
आयुर्वेदिक उपचार कमजोर नज़र (kamjor nazar)
कमजोर नजर आधा चम्मच ताजा मक्खन, आधा चम्मच पिसी मिश्री और चौथाई चम्मच पिसी काली मिर्च मिलाकर चाट लें। इसके बाद कच्चे नारियल की गिरी के २-३ टुकडे खाकर उपर से थोडी सौंफ खूब चबा-चबा कर खा लें। यह प्रयोग प्रातः खाली पेट २-३ माह तक करें।
जब सुर्योदय हो रहा हो, तब हरी घास पर १५-२० मिनट तक घर का वैद्य नंगे पैर चलना चाहिए, घास पर रात भर गिरने वाली औंस की नमी रहती है, यह उपाय आँखो की ज्योती की रक्षा के अलावा शरीर को भी लाभ पहुँचाता है।
प्रतिदिन शहद के साथ ताजा आँवले का रसपान करने से आँखों की रोशनी बढ़ती है और मोतियाबिंद तथा आँखो से संबंधित अन्य रोगों में भी इससे लाभ पहुँचता है।
Read more***
Hey there You have done a fantastic job I will certainly digg it and personally recommend to my friends Im confident theyll be benefited from this site.