दादी के उपाय खांसी के लिए (khasi ke liye)

pathgyan.com में आपका स्वागत है, दादी के उपाय खांसी के लिए (khasi ke liye) जो आप लोगो के लिए उपयोगी होगी.

 

 

दादी के उपाय खांसी के लिए (khasi ke liye)

(1) छः-सात काली मिर्च पीसकर शहद में घोलकर चाटने से खाँसी में आराम होता है। यह प्रयोग रात में करें। इसके सेवन के बाद पानी न पियें।

 

(2) दो सौ ग्राम प्याज, दो ग्राम अदरक, चार-पाँच नग बड़ी पीपल, दस ग्राम काली मिर्च और ढाई सौ ग्राम मिश्री लेकर इन सबके छोटे-छोटे टुकडे कर एक साथ मिला दें। इसके बाद इसमें पूरा सराबोर होने लायक घी मिलाकर आग पर खूब गरम करें। जब अच्छी तरह पक जाए, तो दिन में तीन बार दो से चार चम्मच तक लें, लेकीन हर बार गरम करके ही खाएँ। किसी भी प्रकार की खाँसी में दो-तीन दिन में आराम हो जाएगा।

 

(3) सेधा नमक की एक डली आग में तपायें, फिर चिमटे से पकड़कर, आधे कप पानी में डुबोकर निकाल लें और पानी पी लें

 

(4) अदरक का रस १० ग्राम, शहद १० ग्राम गरम करके दिन में दो बार पिएँ, दमा, खाँसी के लिये बढ़िया दवा है। खटाई, दही, लस्सी का परहेज करें।

 

 

दादी के उपाय खांसी के लिए share it***

 

 

Read more***

दादी नुस्खा नाभि खिसक जाना

2 thoughts on “दादी के उपाय खांसी के लिए (khasi ke liye)”

Leave a Comment