pathgyan.com पर आपका स्वागत है कहानी लिखने के नियम क्या है और कैसे लिखे कहानी लिखते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसको हम लोग जानेंगे.
जानिए कहानी लेखन क्या है
कहानी लिखना आदिकाल परंपरा से ही चली आ रही है और यहां हर समय में उपयोगी साबित हुई है कहानी के माध्यम से लोग इतिहास के बारे में भी जानते हैं जैसे हमारा जो इतिहास है वह भी यह कहानी का ही प्रकार है उसको भी लिखा ही गया है, इस प्रकार कहानी लेखन के माध्यम से आप वर्तमान और भूतकाल के बारे में बता सकते हैं और कहानी के माध्यम से लोगों का मनोरंजन भी कर सकते हैं और इसके द्वारा एक कैरियर निर्माण भी कर सकते हैं.
कहानी लेखन का चयन करना
कहानी लिखने के नियम क्या है इसमें कहानी लेखन का चयन करना बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जैसे कि हर व्यक्ति अलग-अलग क्षेत्र में एक्सपोर्ट होता है और उसकी कार्यक्षमता भी अलग-अलग होती है.
हर व्यक्ति की मन की स्थिति अलग-अलग होती है और उसी के अनुसार वह कहानी लेखन का कार्य करता है बहुत से लोग समाज सुधार के लिए कहानी लेखन का कार्य करते हैं बहुत से लोग शिक्षा देने के लिए लेखन का कार्य करते हैं.
बहुत से लोग मनोरंजन के लिए कहानी लेखन का कार्य करते हैं, प्रेमचंद जो एक बहुत बड़े उपन्यासकार थे उन्होंने अपने जीवन के संबंध में घटने वाली घटनाओं को ही कहानी के रूप में लिखा और उससे लोगों को बहुत ही शिक्षा प्राप्त हुई, इसलिए पहले इस बात का चयन कर ले की कहानी याद किस संबंध में लिखना चाहते हैं लोगों को शिक्षा देने के लिए या मनोरंजन करने के लिए या किसी अच्छे व्यक्ति के जीवन चरित्र को कहानी के रूप में लिखकर आने वाले भविष्य के बच्चों को शिक्षा देना आदि.
कहानी के दो भाग हैं.
कहानी को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा जा सकता है एक भाग में जीवन की सच्ची घटनाएं या किसी महापुरुष की जीवनी जो कहानी के रूप में लिखी जा सकती है, और दूसरे रूप में कहानी को एक मनोरंजन के माध्यम के लिए भी लिखा जा सकता है और एक काल्पनिक चरित्र का निर्माण करके कहानी की रचना की जा सकती है, अब आप इसमें अपना चयन कर सकते हैं कि आपको किस क्षेत्र में कहानी लिखनी है.
कहानी के प्रकार
कहानी का लेखन एक विस्तृत क्षेत्र और इसमें आपको पहले यह चयन करना चाहिए कि आपको किस क्षेत्र में कहानी लिखनी है.
- क्या आपको वर्तमान स्थितियों के हिसाब से लिखना है.
- या आपको महापुरुषों या श्रेष्ठ व्यक्तियों के जीवन चरित्र के बारे में अध्ययन करके उसके बारे में कहानी लिखना है.
- या आपको काल्पनिक चरित्र के बारे में कहानी लिख सकते हैं, जो शिक्षाप्रद हो
- काल्पनिक चरित्र में आप मनोरंजन के लिए भी कहानी लिख सकते हैं
कहानी कैसे लिखें
- कहानी लिखने से पहले आपको कोई भी एक क्षेत्र चुनना होगा उस चित्र में कहानी लिखने के नियम अलग-अलग बदल जाते हैं, जैसे बच्चों के लिए कहानी अलग होगा और समाज के सामान्य लोगों की अलग लोगों के लिए अलग.
- कहानी का नाम ऐसे चुनना चाहिए जिससे कहानी के बारे में जा ना जा सके.
- कहानी के आरंभ में कहानी के बारे में एक छोटा सा शीर्षक लिख देना चाहिए जिससे कहानी का ढंग आकर्षक हो और पढ़ने वाले को मालूम चल सके की कहानी किस प्रकार की है.
- कहानी लिखते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसके लिए कहानी लिखी जा रही है कहने का मतलब कहानी यदि बच्चों के लिए लिखी होगी तो छोटी होगी और यदि बड़ों के लिए होगी तो कहानी छोटी और बड़ी दोनों हो सकती है.
- हमेशा कहानी की भाषा को सरल रखना चाहिए जिससे लोगों को आसानी से समझ में आ सके
- कहानी लिखते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप किसके लिए लिख रहे हैं और जिन लोगों के लिए लिख रहे हैं उनकी मानसिक स्थिति कैसे हो सकती है कहने का मतलब आप की कहानी को लोग इस प्रकार से पसंद करेंगे जैसे बच्चों के लिए कहानियां अलग होती हैं बड़ों के लिए कहानी अलग होती है.
- कहानी का अंतिम अध्याय हमेशा आशा जनक होना चाहिए, जिससे कहानी में सबको सीख मिल सके.
- बच्चों की कहानी को लिखते समय मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है
- चरित्र परिचय की कहानियों को प्रस्तावना में ही आप पूरी चीज के बारे में सारांश में लिख दे
- यदि काल्पनिक कहानी लिख रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें, पहले आपको किसी घटना के बारे में सोचना है उसके बाद चरित्र के बारे में सोचना है इससे आप कई प्रकार की कहानियां आसानी से लिख सकते हैं बहुत से लोग पहले चरित्र के बारे में सोचते हैं उसके बाद घटना के बारे में सोचते हैं, ऐसा करने से कहानी लिखने में ज्यादा कठिनाई होती है इसको आप उदाहरण के द्वारा भी समझ सकते हैं जैसे बच्चों के लिए कहानी लिख रही है तब उनको क्या शिक्षा देनी चाहिए यदि आप क्या शिक्षा देनी चाहिए या एक टॉपिक लिख लेंगे तो आपको काल्पनिक पात्र किस प्रकार कहानी में लिखना है यह आपके लिए आसान हो जाएगा.
- इसी प्रकार कहानी यदि बड़ों के लिए लिख रहे हैं तो यदि आप घटनाक्रम के बारे में टारगेट फिक्स कर लेंगे तो कहानी के नायक के बारे में आसानी से उसके चरित्र का निर्माण कर सकते हैं.
- आप बच्चों के लिए कहानी चित्र के माध्यम से भी लिख सकते हैं जैसे जिसमें शब्दों की संख्या कम हो और चित्र हो या आधे चित्र और आधे शब्द ऐसी कहानियां अभी के समय में खूब चल रही हैं.
कहानी लिखने के लिए, टॉपिक कहां से लाएं, या शब्दों का निर्माण कैसे करें
कहानी लिखने के लिए और नई-नई बहुत सारी कहानी लिखने के लिए आपको पहले कोई विशेष एक क्षेत्र को चुनना पड़ेगा क्योंकि हर क्षेत्र में कहानियां अच्छे से नहीं लिखी जा सकती जैसे कई लोग मोटिवेशनल लिखना चाहते हैं कई लोग समाज सुधार कुछ लोग शिक्षा देने के लिए कुछ लोग बच्चों को शिक्षा देने के लिए आदि इस प्रकार पहले अपना एक गोल सेट करने की आपकी क्षेत्र में लिखना चाहते हैं.
अब मान लीजिए कि आपको लोगों को शिक्षा के लिए कहानी लिखनी है, इसके लिए आपको समाज में आप जितना ज्यादा भ्रमण जितना ज्यादा हर प्रकार के लोगों के चरित्र के बारे में आप जानेंगे मौन रहे कर जितना ज्यादा आप विश्लेषण करेंगे इससे आपको इस बात की जानकारी हो जाएगी की कहां पर कमियां आ रही हैं जिससे कहानी लिखकर लोगों को समझाया जा सके, इसी प्रकार मनोरंजन के लिए भी कि किस क्षेत्र में लोग कौन सा कहानी पढ़ना चाहते हैं इसके बारे में आप लिख सकते हैं.
कहानी लेखन को कैरियर के रूप में कैसे लें
- कहानी लेखन को कैरियर के रूप में लेने के लिए पहले आप को इस बात को जानना चाहिए कि क्या लेखन कला आपका पसंदीदा क्षेत्र है यदि आपका पसंदीदा क्षेत्र लेखन कला है तभी आपको कहानी लिखने को एक करियर के रूप में सकते है यदि आपके शौक के लिए कहानी लिख रहे हैं तो पहले आप अपना करियर किसी और चेत्र में बना लीजिए जिससे आपका आय का स्रोत आसानी से बना रहे उसके बाद आप सबके लिए कहानी लिख सकते हैं इससे आपका कहानी लिखने का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि जब व्यक्ति के आय का स्रोत बना रहता है तो उसका दिल और दिमाग बहुत अच्छे से काम करता है और वहां अपना हंड्रेड परसेंट किसी भी क्षेत्र में दे पाता है.
- अब कहानी को करियर के रूप में लिख लेने के लिए पहले एक क्षेत्र का चयन करें और उसके बाद उस पर विश्लेषण करें
- कहानी को कैरियर के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में आप अपना सकते हैं जैसे बच्चों के लिए कहानी लिखना, बच्चों के लिए कहानी आप छोटी-छोटी लिखकर उसे अलग अलग भाषा में इंटरनेट के माध्यम से भी पूरे विश्व में बेच सकते हैं, क्योंकि शिक्षा का क्षेत्र बहुत बड़ा है और हमेशा मांग बनी रहती है इसलिए इसको आप एक करियर के रूप में भी ले सकते हैं.
- मनोरंजन के क्षेत्र में कहानी लेखन कला भी बहुत अच्छा विकल्प रहते हैं क्योंकि आम लोगों को शिक्षा वाली कहानी से मतलब नहीं होता उनको केवल मनोरंजन चाहिए इसलिए मनोरंजन से संबंधित कहानियां भी ज्यादा चलती है.
- समाज को शिक्षा देने के लिए यदि आप कहानी लिखेंगे तो उसमें आप मोटिवेशनल भी लिखिए और समाज सुधार वाले कहानी भी लिखिए तभी इस क्षेत्र में आप कहानी लिखकर आप इसको बेच सकते हैं और एक करियर के रूप में ले सकते हैं.
- कहानी को कैरियर के रूप में लेने के लिए आपका पहले 8-10 कहानी लिखकर जैसे बच्चों के लिए लिख रहे हैं तो अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग कॉपी भिजवा देनी चाहिए इसमें आप बड़े स्कूल से मिलकर भी उन कहानियों को दिखा सकते हैं या उसकी एक कॉपी भेज सकती हैं यदि कहानी पसंद आएगी तब आप कहानियों का एक पूरा पुस्तक लिखकर उसे अपने नाम पर पेटेंट करवाकर स्कूलों में बेच सकते हैं और इसे ऑनलाइन के माध्यम से भी भेजा जा सकता है.
- छोटी छोटी कहानी का वीडियो बनाकर आप इसे यूट्यूब भी चालू कर सकते है या इन वीडियो को स्कूल के लिए बनाकर बेच सकते है या शिक्षा से सम्बंधित जो बड़ी कंपनी है उससे मिलकर आप अपनी कहानी बेच सकते है, इन बड़ी बड़ी कंपनी का बिज़नेस 1000 करोड़ भी टच कर गया है. इसलिए इसमें संभावना दिखती है.
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
कहानी लेखन का प्रारूप क्या है?
कहानी लेखन का प्रारूप आपके कहानी लिखने का टॉपिक पर होता है कि आप किस टॉपिक पर कहानी लिख रहे हैं और यह समय-समय पर बदल जाते हैं जैसे प्रेमचंद जी के समय में अलग था तुलसीदास जी के समय में लगता और आज के समय में अलग है.
आज के समय में कौन सी कहानियां लिखी जानी चाहिए?
आज के समय में छोटी और लघु कहानी लिखनी चाहिए, क्योंकि अब लोग पहले के जैसे पुस्तकों से लगाव नहीं रखते इसीलिए लंबे समय तक कोई किसी भी पुस्तक को जल्दी नहीं पड़ता.
कौन सी कहानी सबसे अधिक चलेंगी?
शिक्षा मोटिवेशनल और मनोरंजन या तीन क्षेत्र है जिसमें आप छोटी-छोटी कहानियां लिख सकते हैं.
कहानी लिखने का सबसे कारगर तरीका क्या हो सकता है?
कहानी लिखने का सबसे कारगर तरीका केवल लोगों का इंटरेस्ट है लोगों को वही दीजिए जो वह चाहते हैं, जैसे बच्चों को नैतिक शिक्षा चाहिए तो बच्चों को नैतिक शिक्षा वाली कहानी चलेंगी, इसी प्रकार मार्केट में जिस चीज की डिमांड हो उसके अनुसार कहानी लिखेंगे तो आप की कहानी चलेगी.
कहानी लिखते समय क्या ध्यान रखना चाहिए
कहानी लिखते समय लोगों की डिमांड को ध्यान में रखना चाहिए कि उनको क्या चाहिए और कैसे चाहिए, छोटी कहानी चाहिए की बड़ी कहानी चाहिए कि चित्रों के माध्यम से चाहिए आदि.
कहानी के अंत में क्या लिखना चाहिए
कहानी का अंत हमेशा कहानी का पूरा मतलब होना चाहिए और यह बताना चाहिए कि इससे हमें क्या शिक्षा मिलती है या इस कहानी से हमें कौन सा ज्ञान प्राप्त हो रहा है.
कहानी की शुरुआत कैसे करें?
कहानी की शुरुआत पहले आप अपने ही फील्ड ऑफ इंटरेस्ट को लेकर कीजिए जिसमें आपकी रुचि हो उसी से कहानी की शुरुआत करनी चाहिए.
फिल्म की कहानी लिखने का तरीका?
फिल्मों की कहानी समय-समय पर बदल जाती है, पहले के समय में अलग थी और आज के समय में अलग, इसमें पहले छोटी सी कहानी लिखें फिर उसी छोटी सी कहानी को मध्यम आकार का दे फिर उसे मध्यम आकार को अलग-अलग चित्रों के माध्यम से एक फिल्म कहानी का रूपरेखा दे.
कहानी लिखने के नियम क्या है share this***
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/pt-PT/register-person?ref=V2H9AFPY
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.com/sl/register?ref=UM6SMJM3
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!