pathgyan.com में आपका स्वागत है, दस्त के लिए घरेलू उपाय (dast ke liye gharelu) जो आप लोगो के लिए उपयोगी होंगी.
दस्त के लिए घरेलू उपाय (dast ke liye gharelu)
अनार की पत्तीयों का रस दो चम्मच की मात्रा में लेकर उसमे शक्कर डालकर पिने से दस्त रुक जाते है ।
एक गिलास नारियल पानी में, एक चम्मच पिसा हुआ जिरा मिलाकर सेवन करने से दस्त में आराम मिलता है।
कच्चा पपिता काटकर पानी में उबालकर दो-तीन दिन तक खायें।
जायफल को नींबू के रस में पीसकर चाटने से दस्त साफ होते है तथा पेट का अफारा मिट जाता है।
एक चम्मच नींबू का रस लेकर चार छोटे चम्मच दूध में मिलाकर पी ले , आधे घण्टे में आराम होगा।
दस्त के लिए घरेलू उपाय share it***
read more***
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.