आजकल लोगो के परेशान होने का कारण

pathgyan.com पर आप सभी लोगों का स्वागत है, आजकल लोगो के परेशान होने का कारण पे चर्चा करेंगे, मित्रो इसमें बहुत से कारण है, कुछ बातों पर हम लोग चर्चा करेंगे।

आजकल लोगो के परेशान होने का कारण
आजकल लोगो के परेशान होने का कारण

 

आजकल लोगो के परेशान होने का कारण

मित्रों इस लेख को हम लोग पॉइंट टू पॉइंट जानेंगे। इसको हम लोग कुछ कहानी के द्वारा जानेंगे।

कहानी 1

ये कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, रामु काल्पिनिक नाम का यूज़ करेंगे, रामु एक गरीब घर का लड़का है, घर में गरीबी के कारण ज्यादा पढ़ नहीं पाए, लेकिन रामु कम पढ़ा होने के कारण भी उसको अच्छी कंपनी में काम मिल गया, फिर रामु ने विदेश में काम करने के लिए एजेंट से संपर्क किया, रामु की किस्मत अच्छी निकली उसे विदेश में एक बहुत अच्छी कंपनी मिल गई, फिर जल्दी ही प्रमोशन मिल गया, रामु छोटी से उम्र में ही कम्पनी में सीनियर बन गया सैलरी बहुत अच्छी हो गई.

अब जिस रामु के घर वाले को खाने को परेशानी थी, अब वो लोग महंगे महंगे भोजन कपडा आदि का यूज़ करने लगे, लेकिन गलती ये निकली की ये लोग चीज़ का अनुचित प्रयोग करने लगे, जैसे भोजन कपड़ा छोड़ कर नया बार बार लेना, और अन्य चीज़ में बहुत ज्यादा खर्च करना, धीरे धीरे रामु के परिवार वाले को बहुत ज्यादा खर्च करने की आदत बन गई.

रामु ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया,उसने पैसे को मैनेज नहीं किया, रामु चाहता तो पुरे गॉव की लगभग आधी जमीन खरीद सकता था, इसका एक और कारण था की लोग अपने पुराने दिन को भूल जाते है. रामु की कंपनी ने 50 की उम्र में उसे रेटायर्मेंट दे दिया, कंपनी सैलरी ज्यादा देती थी लेकिन रेटायर्मेंट के नाम पर उसे पैसे कम मिले, अब रामु भारत देश आया, उसने अपनी घर वालों को बोला तुम लोगो ने पैसे नहीं बचाये घर वाले रामु को बोलने लगे इस प्रकार अब घर की स्तिथि अब पहले के जैसे हो गई.

कहानी 2

ये कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, गोलू काल्पिनिक नाम का यूज़ करेंगे, गोलू के घर बचपन में खाने को ठीक से नहीं मिलता था, वो पढाई में भी ठीक नहीं था, गरीबी के कारण उसने पेट्रोल पम्प में जॉब कर ली, अब घीरे धीरे वो समय के साथ केशियर के पद पर पहुंच गया.

अब वो पेट्रोल पम्प का पूरा काम देखने लगा, उसे पेट्रोल पंप में रोज एक्स्ट्रा पैसे भी मिलते थे, उसने उस पद पर अच्छे पैसे कमाए, अब जिसको बचपन में खाने को नहीं मिलता था वो लोग खाने पिने कपडा ज्यादा खर्च आदि का दुरुपोग करने लगे, जिसको बचपन में कभी कोल्ड्रिंक नहीं मिला वो रोज शराब की पार्टी करने लगा.

अब वो अपने पुराने दिन भूलकर वो और उसके घर वाले ज्यादा खर्च में डूब गए, अब गोलू अकाउंट में फर्जी करने लगा,

धीरे-धीरे गोलू ने अपने खर्चे को मैनेज करने के लिए अकाउंट में हेरा फेरी करते-करते बहुत बड़ा स्थिति उत्पन्न हो गया, धीरे-धीरे पेट्रोल पंप के मालिक को भी पता चल गया, पेट्रोल पंप के मालिक ने उस पर जितना भी पैसा हेरा फेरी किया था उसको लौटाने को कहा

कंपनी के मालिक ने एक बार उसे माफ कर दिया गोलू के घर वालों ने अपनी जमीन बेचकर पैसे को लौटाया, फिर गोलू उसी पद पर पेट्रोल पंप में काम करने लगा, अब भी उसके खर्च कम नहीं हुए

अभी भी उसके घर वाले और वह अनाप-शनाप खर्च में लगे रहते थे उसने उसे खर्च को मेंटेन करने के लिए फिर अकाउंट में हेरा फेरी किया फिर उस हेरा फेरी के पैसे को मैनेज करने के लिए उसकी बची जमीन भी बिक गई, उसने दादा पर दादा की जमीन को बेच दिया.

फिर बाद में गोलू को नौकरी से निकाल दिया गया और स्थिति जो पहले वाली थी वही हो गई.

मित्रों इस प्रकार हम समझ सकते हैं की बहुत लोगों के साथ ऐसा होता है लोग समय के साथ पैसे कमाते हैं लेकिन ज्यादा खर्च करते हैं मैनेज नहीं करते ये उनके लिए परेशानी का कारण बन जाता है.

निम्नलिखित बिंदुओं पर भी चर्चा किया जा सकता है

मनी मैनेजमेंट का अभाव

जिन लोगों में मनी मैनेजमेंट का अभाव पाया जाता है वह लोग जितना भी पैसा कमाते हैं उसे अपने ऊपर खर्च देते हैं जिससे भविष्य में उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है मनी मैनेजमेंट करके या पैसे को धीरे-धीरे निवेश करके भविष्य के लिए एक अच्छा पैसा बनाया जा सकता है.

हाई प्रोफाइल का दिखावा

आजकल बहुत से लोग हाई प्रोफाइल का दिखावा करते हैं शुरू से बच्चों को महंगे महंगे स्कूलों में भेजते हैं भले उनके पास आगे बढ़ाने को पैसे ना रहे लेकिन दिखावे के चक्कर में कुछ साल तो पढ़ लेते हैं लेकिन जब बड़ी पढ़ाई होती है तो पढ़  नहीं पाते.

स्कूल छोटा और बड़ा हो सकता है लेकिन पढ़ाई छोटी और बड़ी नहीं होती पहले बड़े-बड़े लोग छोटे-छोटे स्कूलों से पढ़ कर ही निकले हैं.
इसी प्रकार व्यर्थ का शादी में महंगे महंगे गहने, जिन गहनों का भविष्य में कोई उपयोग नहीं होना है, इससे अच्छा उन पैसों का निवेश है, इसी प्रकार घर फैशन कपड़े आदि में दूसरों के बराबरी करने के चक्कर में लोग अपने आप को पैसे की दृष्टि से कमजोर कर लेते हैं.

अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होना

भारत देश में एक्सरसाइज करने वालों की संख्या बहुत ही कम है, हल्की-फुल्की एक्सरसाइज नहीं करने के कारण बहुत सी बीमारियां धीरे-धीरे उत्पन्न हो जाती है जो परेशानी का कारण बनती है.आजकल लोग जंक फूड नूडल आदि ज्यादा खाने लगे हैं यह लंबे समय में स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं

सादा जीवन का अभाव

पहले लोगों का जीवन सादा होता था दिखावे से दूर रहते थे जितना कम में गुजारा चल सके, इससे जीवन में तामझाम कम रहता था, और जीवन शांति पूर्वक है चलते रहता था, आज लोगों के पास पैसा और चीज है लेकिन सादा जीवन नहीं इसलिए दुख को प्राप्त हो रहे हैं.

मित्रों इस प्रकार आज की आम समस्या को इस छोटे से लेख में लिखा गया है यदि आप लोगों को पसंद आए तो शेयर करें

 

Other Post

तुलसीदास का जीवन परिचय हिंदी में

 

2 thoughts on “आजकल लोगो के परेशान होने का कारण”

Leave a Comment