pathgyan.com में आपका स्वागत है, दादी के उपाय अजीर्ण भूख न लगना जो आप लोगो के लिए उपयोगी होगी.
दादी के उपाय अजीर्ण भूख न लगना
भूख न लगे, अजीर्ण हो, खट्टी डकार आती हों, तो एक नींबू आधा गिलास पानी में निचोड़कर शक्कर (चीनी) मिलाएँ और नित्य पिएँ। एक चम्मच अदरक का रस, नींबू, सैंधा नमक एक गिलास पानी में मिलाकर पिएँ । अनन्नास की फाँक पर नमक और काली मिर्च (पिसी हुई) डाल कर खाने से अजीर्ण दूर हो जाता है। अजीर्ण में पपीता खाना भी हितकर है।
प्याज का रस एक चम्मच दो-दो घंटे के अंतर से पीने से बदहजमी ठीक हो जाती है अथवा लाल प्याज काटकर और उस पर नींबू निचोड़कर भोजन के साथ खाने से अजीर्ण दूर होता है। बच्चों को अजीर्ण में प्याज के रस की पाँच बूँदें पिलाने से लाभ होता है।
दादी के उपाय अजीर्ण भूख न लगना share it***
Read more***
1 thought on “दादी के उपाय अजीर्ण भूख न लगना (bhukh na lagna)”