अंधभक्त किसे कहते हैं

pathgyan.com पर आप सभी लोगो का स्वागत है,अंधभक्त किसे कहते हैं इस बात को हम लोग छोटी सी चर्चा से समझ सकते है. 

अंधभक्त किसे कहते हैं

जानिए अंधभक्त किसे कहते हैं.

  1. आजकल यहां शब्द  इंटरनेट में बहुत ही छाया हुआ है लोग इसका गलत मतलब ले रहे हैं और विशेष समुदाय को ऐसे शब्दों बोल करें उनके मन को दुखी कर रहे हैं.
  2. अंधभक्त का अर्थ किसी भी चीज को अच्छे से  विश्वास कर लेना, या किसी भी व्यक्ति पर ऐसा विश्वास कर लेना कि जो माइंडसेट आपने बना लिया उसको आप चेंज नहीं करना चाहते, या किसी व्यक्ति के बारे में अपने विचार को आप परिवर्तन ही नहीं कर सकते इसको अंधभक्त कहा जाता है.
  3. जैसे सभी व्यक्ति अपने मां बाप के ऊपर बहुत विश्वास करते हैं उनका बहुत मान सम्मान करते हैं अपने मां-बाप के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकते तो क्या ऐसे भी लोगों को अंधभक्त कहेंगे नहीं ऐसा नहीं कहेंगे इसलिए आप इसकी परिभाषा को समझने का कोशिश करें।
  4. अपने विवेक बुद्धि का प्रयोग किए बिना किसी भी चीज को हमेशा के लिए सच मान लेना अंधभक्त कह सकते हैं.
  5. लेकिन जो चीज सही हो और उस पर आप विश्वास करते हैं उसे अंधभक्त नहीं कहा जा सकता जबकि लोग आजकल ऐसा बोल रहे हैं.
  6. आज हिंदू धर्म के लोगों को मानने  वालों को लोग अंधभक्त कहते हैं, लेकिन ऐसा तो हर समुदाय में लोग अपने अपने धर्म को मानते हैं तो क्या सभी अंधभक्त हैं नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है, ज्ञान और विज्ञान को नकार देना धर्म के नाम पर यह अंधभक्त के लक्षण है.
  7. अपने ही धर्म को श्रेष्ठ बताना और दूसरे के धर्म को छोटा बताकर अत्याचार  करना  ही अंधभक्त धर्म के लक्षण है.
  8. हिंदू धर्म में हमेशा ज्ञान विज्ञान के बारे में जाना  गया सबको समान अवसर दिया गया, अहिंसा को परम धर्म माना गया है सबके साथ बराबरी का मान सम्मान दिया गया, ऐसा केवल हिंदू धर्म में ही है इसलिए इसे अंधभक्त नहीं कह सकते।
  9. साधारण अर्थों में जैसे कि अब आप जान चुके हैं अपने विवेक और बुद्धि का प्रयोग किए बिना किसी भी चीज को सच मान लेना ही अंधभक्त है या सच को जानने की कोशिश ना करना ही अंधभक्त है.

 

अंधभक्त किसे कहते हैं share this**

 

 

4 thoughts on “अंधभक्त किसे कहते हैं”

Leave a Comment