आयुर्वेदिक उपचार पेशाब संबंधी अन्य रोग (peshab sambandhi)

surimaa.com में आपका स्वागत है, आयुर्वेदिक उपचार पेशाब संबंधी अन्य रोग (peshab sambandhi), के बारे में चर्चा जो आप लोगो के लिए उपयोगी होगी.

आयुर्वेदिक उपचार पेशाब संबंधी अन्य रोग
आयुर्वेदिक उपचार पेशाब संबंधी अन्य रोग

 

आयुर्वेदिक उपचार पेशाब संबंधी अन्य रोग (peshab sambandhi)

 

मंधी के ६ ग्राम बीजों लेकर पानी में सुखा लें। सूख जाने के बाद उन्हें पीस लें तथा एक ग्राम शहद में मिलाकर रात को चाटें। दो चार दिन के प्रयोग से ही बूँद-बूँद पेशाब आने की शिकायत दूर हो जाती है।

बरगद के नए पत्ते बीस ग्राम लेकर, २५० ग्राम पानी में ठंडाई की तरह घोंटकर छान लें। सुबह -शाम इस पानी को पीने से पेशाब का रुक-रुककर आना तथा पेशाब में कीसी भी कारण से खून का आना बंद हो जाता है। पेशाब की सभी शिकायतें दूर हो जाती है।

अरंड के ४ ग्राम पत्ते महीन पीस कर प्रातः-सायं पानी के साथ कुछ दिनों तक निरंतर लेने से बहुमूत्र तथा रात्री के समय अपने आप पेशाब निकल जाता हो, तो यह दोष दूर हो जाते है

 

 

Read more***

आयुर्वेदिक उपचार आँख से पानी आना  

Leave a Comment