मित्रों नमस्कार pathgyan.com पर आपका स्वागत है आज के लेख में हम लोग जानेंगे कि क्रिप्टो करेंसी में हार्डवेयर वालेट क्या होता है और यह कैसे काम करता है और इसको सेटअप कैसे करते हैं.
क्रिप्टो करेंसी में हार्डवेयर वालेट क्या होता है
- जैसे हम शेयर मार्केट में कोई भी पैसा निवेश करते हैं तो वहां पैसा या तो आप बैंक में रख सकते हो या तो आप अपने ब्रोकर के अकाउंट में रख सकते हो एक्सचेंज में, लेकिन क्रिप्टो करेंसी में काम करने के लिए आपको अपना डिजिटल करेंसी हार्डवेयर वॉलेट में रखना पड़ता है, यह ज्यादा सुरक्षित होता है.
हार्डवेयर वॉलेट कैसे काम करती है?
- हार्डवेयर वालेट ओपन सोर्स एप्लीकेशन की तरह काम करती है, और यह ब्लॉकचेन पर आधारित होती है, ओपन सोर्स एप्लीकेशन में जब आप इसको सेटअप करते हैं तब आपको 32 अक्षरों का एक सेटअप मिलता है.
- यह अक्षर ही आपके कोड होते हैं, जो ओपन सोर्स ब्लॉकचेन में काम करते हैं, यह 32 अक्षर 1 से लेकर 32 तक लगातार संख्या में होते हैं और यह आपको लिख कर रखना पड़ता है, इसमें आपको 32 प्रकार के अलग-अलग अक्षर मिलते हैं, और यह अक्षर है लगातार एक के बाद एक 32 संख्या तक रहता है, इस संख्या को आपको लगातार लिख कर रखना पड़ता है तभी आपकी क्रिप्टो करेंस सुरक्षित रहती है.
- इसके बाद इसमें पासवर्ड लगता है आज के समय में जो हार्डवेयर वालेट आ रहे हैं यदि आपने उसमें 6 बार से ज्यादा गलत पासवर्ड डाला तो आपकी हार्डवेयर वालेट हमेशा के लिए लॉक हो जाती है और कभी नहीं खुलती.
हार्डवेयर वॉलेट के फायदे क्या है?
- हार्डवेयर वालेट के फायदे यह है कि यह सबसे ज्यादा सुरक्षित है, इसमें चोरी होने का डर नहीं रहता और यह आप ही के पास रहता है, यदि चोरी हो भी जाए तो यह बिना पासवर्ड के खुल ही नहीं सकता, और इसकी हैकिंग भी संभव नहीं, और गलत पासवर्ड डालने पर हमेशा के लिए लॉक हो जाएगी.
- हार्डवेयर वालेट खो जाने पर आप इसे सेटअप करते समय जो 32 अक्षर मिला है वह लगातार लिखकर आप अपने डिजिटल करेंसी को रिकवर कर सकते हैं.
हार्डवेयर वालेट के नुकसान क्या है?
हार्डवेयर वालेट के यह नुकसान है कि आपको अपना 32 अक्षर की के रूप में संभाल कर रखना पड़ता है, मित्रों लेकिन किसी ना किसी सुरक्षा में कुछ ना कुछ तो कि रहती ही है.
हार्डवेयर वालेट कितने प्रकार की होती है?
मित्रों हार्डवेयर वालेट केवल एक ही प्रकार की होती है लेकिन इसको अलग-अलग कंपनी निर्माण करती है, सबकी सुरक्षा एक ही होती है, लेकिन इसमें हार्डवेयर में अंतर आता है.
हार्डवेयर वाले के नाम?
Ledger Nano S
Trezor Model One- Crypto Hardware Wallet
SafePal S1
Steel Bitcoin Wallet for Hardware Wallet Backup
Trezor Model T-Next Generation
D’CENT Biometric Wallet
SecureX V20 Most Secure
SecureX W20 Most Secure
Trezor Model One- Crypto Hardware Wallet
SafePal S1
Steel Bitcoin Wallet for Hardware Wallet Backup
Trezor Model T-Next Generation
D’CENT Biometric Wallet
SecureX V20 Most Secure
SecureX W20 Most Secure
हार्डवेयर वालेट को सेट अप कैसे करें?
मित्रों हार्डवेयर वालेट कई कंपनी का होता है,यहां हम ट्रेजर नाम की जो मशहूर वालेट थे, है उसको सेट अप करना बता रहा हूं.पहले आप ट्रेजर वालेट ट्रेजर की कंपनी से खरीद ले,इसके बाद आप इसे इसका एक भी डाउनलोड कर सकते हैं या ऑनलाइन भी सेटअप कर सकते हैं.
सबसे पहले ट्रेज़र डिवाइस को एप्प या ऑनलाइन trezor.io में जाकर कनेक्ट करें,
Click Septup
Install Firmware
यदि नया वॉलेट है तो नया क्रिएट करे यदि पहले से ३२ शब्द वाला की है हो रिस्टोर पर क्लिक करें
wallet ka backup le, 32 key note kare
click create backup and note 32 key
Set pin-setup complete
मित्रों इस लेख में आपने जाना कि क्रिप्टोकरंसी में हार्डवेयर वालेट क्या होता है, यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करें.
More Post**
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.com/bg/register?ref=S5H7X3LP
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.info/ar-BH/join?ref=OMM3XK51
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.