क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें-How Invest in Cryptocurrency Market

दोस्तों pathgyan.com में आपका स्वागत है, इस ब्लॉग  में हम लोग जानेंगे कि क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें, निवेश करने में कौन सी सावधानी बरतें, किस प्रकार निवेश करना चाहिए, निवेश कहां-कहां कर सकते हैं, किसमें निवेश करना चाहिए, और अपने निवेश किए डिजिटल करंसी को कैसे सुरक्षित रखा जाए.

इन सब बातों की जानकारी हम लोग आज इस ब्लॉग में लेंगे.

क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें

 

जानिए हार्डवेयर वालेट क्या होता है?

Contents hide
2 जानीए सॉफ्टवेयर वॉलेट क्या होता है?
2.1 एक्सचेंज क्या होता है?
  1. मित्रों क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें, इस बात को जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि हार्डवेयर वॉलेट क्या होता है, मित्रों जैसे शब्द से ही मालूम चलता है वॉलेट इसमें आप अपनी डिजिटल करंसी को रख सकते हो, यह एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है, जिसमें 32 अक्षर की शब्द होते हैं.
  2.  यह शब्द आपकी सुरक्षा है, और इसी शब्दों के माध्यम से आप अपने डिजिटल करेंसी को कहीं भी यूज कर सकते हैं, इस हार्डवेयर वॉलेट में सॉफ्टवेयर भी लगा रहता है पासवर्ड लगाने के लिए बिना पासवर्ड के यह डिवाइस नहीं खुलता, अभी के जो आधुनिक हार्डवेयर वॉलेट आ रहे हैं, उसमें यदि आपने 6 बार से जादा गलत पासवर्ड डाला तो यह डिवाइस आटोमेटिक लॉक हो जाती है और कभी नहीं खुलती, फिर आपको अपनी डिजिटल करंसी पाने के लिए, आपको 32 शब्दों का प्रयोग करना पड़ता है.

क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें

 

जानीए सॉफ्टवेयर वॉलेट क्या होता है?

  1. मित्रों क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें इसको जानने से पहले जानिए सॉफ्टवेयर वॉलेट क्या होता है जैसे कि नाम से ही पता है यह एक वॉलेट है, इसमें भी आप अपनी डिजिटल करेंसी को रख सकते हैं लेकिन यहां हार्डवेयर ना होकर एक सॉफ्टवेयर होता है.
  2.  यह एक छोटा सा एप होता है, इसमें 16 अक्षर और 32 अक्षर होते हैं जो आपके क्रिप्टो करेंसी को सुरक्षा प्रदान करते हैं, सॉफ्टवेयर वॉलेट फ्री होता है और हार्डवेयर वालेट आप को खरीदना पड़ता है.

क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें

एक्सचेंज क्या होता है?

  1. क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले इस बात को जानिए कि क्रिप्टो करेंसी की एक्सचेंज क्या होती है, एक्सचेंज हुआ प्लेटफार्म है जहां खरीदार और लेनदार दोनों आकर व्यापार करते हैं, और इन दोनों को मिलाने वाली जो संस्था है उसे हम एक्सचेंज कहते हैं.
  2.  जैसे शेयर मार्केट में एंजल ब्रोकिंग आदि बहुत सारी कंपनियां हैं उसी तरह क्रिप्टो मार्केट में बहुत सारी एक्सचेंज है, इसमें कुछ एक्सचेंज विदेशी है कुछ एक्सचेंज भारतीय हैं.यहां पर आपको कुछ एक्सचेंज के नाम बताए जा रहे हैं जो, रैंक के अनुसार हैं. निचे पढ़े.

क्रिप्टो करेंसी में दो प्रकार के एक्सचेंज पाए जाते हैं, सेंट्रलाइज एक्सचेंज और डिसेंट्रलाइज एक्सचेंज

 

  1. सेंट्रलाइज एक्सचेंज – इस एक्सचेंज में कोई भी व्यक्ति आकर निवेश कर सकता है, लेकिन इसका मालिक कोई एक विशेष व्यक्ति होता है, कहने का मतलब सारा कंट्रोल किसी एक विशेष व्यक्ति के हाथ में होता है जिसका एक्सचेंज है, इस वर्ष 2022 में, ftx नाम की सेंट्रलाइज एक्सचेंज ने लोगों का 32 अरब रुपए का गबन किया है, इस प्रकार दूसरी एक्सचेंज ने 11 बिलीयन डॉलर का, लूना ने भी अरबों रुपए का गबन किया, यह सब सेंट्रलाइज एक्सचेंज है, अपने रुपए को कैसे बचाएं इसकी जानकारी हम नीचे पढेगे. इसमें लोगों का पैसा एक्सचेंज के मालिकों के पास रहता है.

 

Centralized Top 10 Exchange
SR NO NAME SCORE Weekly Visitors
1 Binance 9.9 15,046,498
2 Coinbase Exchange 8.1 959,236
3 Kraken 7.5 990,352
4 KuCoin 6.9 1,916,603
5 Bitfinex 6.5 446,991
6 Bitstamp 6.5 239,341
7 Gemini 6.4 247,069
8 Coincheck 6.4 281,696
9 OKX 6.3 1,460,509
10 bitFlyer 6.2 402,066

 

  1. डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज – इस एक्सचेंज का मालिक कोई विशेष व्यक्ति नहीं होता, इसलिए इसमें कोई एक विशेष व्यक्ति किसी का पैसा लेकर भाग नहीं सकता, लेकिन इस एक्सचेंज में काम करने के लिए आपके पास हार्डवेयर वालेट या सॉफ्टवेयर वालेट होना चाहिए, यह एक ओपन सोर्स एक्सचेंज की तरह काम करता है, जिस व्यक्ति ने इस एक्सचेंज को बनाया है वह व्यक्ति भी लोगों का पैसा लेकर नहीं भाग सकता, आज कई प्रकार के डिसेंट्रलाइज एक्सचेंज है.

 

TOP 10 DECENTRALIZED EXCHANGE
SR NO NAME LAUNCHED TYPE
1 Uniswap (V3) 2021 Swap
2 dYdX 2019 Orderbook
3 Curve Finance 2020 Swap
4 DODO (Ethereum) 2020 Swap
5 Uniswap (V3) (Polygon) 2021 Swap
6 PancakeSwap (V2) 2021 Swap
7 ApolloX DEX 2021 Orderbook
8 Kine Protocol 2021 Swap
9 Uniswap (V2) 2021 Swap
10 Uniswap (V3) (Optimism) 2018 Swap

 

               क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे करें?
  1. क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें इसके लिए आपको, सबसे पहले जो एक्सचेंज डिजिटल करेंसी बेचते हैं उनमें आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा, अकाउंट बनाने के बाद आप ऑनलाइन माध्यम से डिजिटल करेंसी को खरीद सकते हैं.
  2. इसमें आप सभी प्रकार की डिजिटल करेंसी को खरीद सकते हैं और इस डिजिटल करेंसी को खरीद कर आप अपने हार्डवेयर सॉफ्टवेयर वॉलेट में रख लीजिए और समय आने पर इसे खरीद बेच सकते हैं
  3. डिजिटल करेंसी को किसी भी एक्सचेंज में नहीं रखना चाहिए खरीद कर तुरंत आप अपने वॉलेट में रख लीजिए, इससे आपकी डिजिटल करेंसी हमेशा सुरक्षित रहेगी.

 

कौन से डिजिटल करेंसी में निवेश करें?
  1. क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें  जानने के लिए जानिए कौन से डिजिटल करेंसी में निवेश करें, मित्रों पहले इस बात को जान लीजिए कि कोई भी कंपनी जिसने डिजिटल करेंसी का निर्माण किया है वह अपने फायदे के लिए मार्केट में नई नई डिजिटल करेंसी लांच करती रहती है और लोग किसी भी करेंसी में पैसा लगाकर फस जाते हैं और कंपनी पैसा लेकर भाग जाती है यही होता रहता है.
  2. आज के समय में 13200 डिजिटल करेंसी हैं मार्केट में प्रोग्रामर लोग नई नई करेंसी लांच कर के लोगों का पैसा फंसाते रहते हैं.
  3. मित्रों अभी क्रिप्टोकरंसी का बाजार नया नया है अभी बहुत आगे तक जाना है और आगे बढ़ना है, यदि आपको इसमें सुरक्षित निवेश करना है तो सबसे अच्छा बिटकॉइन है, अब आप बोलोगे तो बिटकॉइन महंगा है, मित्रों बिटकॉइन महंगा है लेकिन आप इसे ₹100 का भी खरीद सकते हैं पार्ट पार्ट में. आप इसे खरीद कर अपने हार्डवेयर वॉलेट में रख लीजिए, क्योंकि जितने भी करेंसी है वह सब भाग सकती है लेकिन बिटकॉइन कहीं नहीं भाग सकता क्योंकि यह किसी विशेष व्यक्ति का ना होकर ओपन सोर्स एप्लीकेशन में चलते रहता है.
  4. बिटकॉइन खरीदने का सबसे अच्छा समय, हर 4 वर्ष में आता है, हर 4 साल में बिटकॉइन का halving होता है और इसके बाद बिटकॉइन बनाना और भी मुश्किल होता जाता है उसके बाद बिटकॉइन बढ़ता है और 1 वर्ष मैं चार 5 गुना बढ़ जाता है और 4x,5x बढ़ने के बाद फिर से, 3 गुना कम हो जाता है.
  5. यहां पर मैं आपको एक कैलकुलेशन बताता हूं जिससे आप 1 लाख से 1 करोड़ बना लोगे.
  6. बिटकॉइन 2021 में halving हुआ और इसका रेट लगभग $64000 तक गया, halving के 1 साल बाद 2022 में इसका रेट $16000 तक गया, अभी इसके खरीदने का एक उचित समय है(25.11.2022), 2024 में फिर इसका halving होगा और बिटकॉइन का निर्माण करना और कठिन हो जाएगा. और 2025 में इसका रेट $100000 तक पहुंच जाएगा.
  7. इसी प्रकार एक साल बाद, 2026 में इसका रेट 4 से 4 गुना कम हो जाएगा, और फिर 2029 में इसका रेट चार 5 गुना बढ़ जाएगा.

 

यहां पर एक कैलकुलेशन लगाकर बताया जा रहा है कि आप एक लाख का एक करोड़ कैसे बना सकते हैं.

 

  1. Halwaing के एक साल बाद 16000 डॉलर , निवेश रकम १ लाख रुपये .
  2. 2025 में रेट १ लाख डॉलर, निवेश रकम 2025 में 4 लाख,इस समय बिटकॉइन बेच दे.
  3. 2026 में वैल्यू 4 गुना कम होगी, बिटकॉइन वैल्यू 25000 डॉलर निवेश रकम ४ लाख (इस समय खरीद ले)
  4. 2029 में वैल्यू २ लाख डॉलर होगी, तब निवेश रकम 64 लाख हो जाएगी, इस समय बिटकॉइन बेच दे
  5. 2030 में वैल्यू फिर 4 गुणा से तीन गुना कम होगी, बिटकॉइन खरीद ले, मान लो आपने 64 लाख इंवेष्ट किये जब कीमत 50 हजार डॉलर थी, 2033 में वैल्यू ५ लाख डॉलर होगी, आपका रकम 64x 4= 2.5  करोड़ होंगे

 

मित्रों ऐसी होगा, एक्सपर्ट advise. मित्र में इस प्रकार आप एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

 

क्रिप्टो करेंसी के लिए कौन सी सावधानी रखनी चाहिए?
  1. मित्रों किसी भी क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करने से पहले एक्सपर्ट की मदद लें यहां पर एक विशेष व्यक्ति जो क्रिप्टोकरंसी में एक्सपर्ट है मैं उनका लिंक आपको दे दूंगा जो बहुत ही विश्वास पात्र हैं.
  2. क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के बाद आप उसे हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर वॉलेट में रखें
  3. किसी भी लोग प्रलोभन में आकर किसी भी नई क्रिप्टोकरंसी में पूरा पैसा इन्वेस्ट ना करें
  4. हर साल हजारों क्रिप्टोकरंसी आती है और जाती हैं, इसलिए सावधान रहें
  5. सबसे सुरक्षित तरीका और सबसे सुरक्षित डिजिटल करेंसी बिटकॉइन ही है.

 

कौन सा एक्सचेंज यूज करना चाहिए?

मित्रों आप लोग कोई भी एक्सचेंज यूज कर सकते हैं चाहे वह सेंट्रलाइज एक्सचेंज हो या डिसेंट्रलाइज एक्सचेंज, लेकिन डिसेंट्रलाइज एक्सचेंज में अपना पैसा ना रखें, वहां ट्रेडिंग करने के बाद अपना पैसा अपने हार्डवेयर सॉफ्टवेयर वॉलेट में रख ले.

 

मित्रों निवेश एक जोखिम है इस बात को ना भूले?

जैसे शेयर मार्केट में जोखिम होता है उसी प्रकार क्रिप्टो करेंसी में भी जोखिम है, निवेश करने से पहले सबसे पहले आप मार्केट से रिसर्च कर ले, उसके बाद क्रिप्टोकरेसी में कैसे निवेश करना है आपको मालूम चल जाएगा

 

कभी भी ज्यादा पैसा कमाने के लिए उधार लेकर मार्केट में कभी भी पैसे ना डालें, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर वालेट को आप सुरक्षित रखें, जिससे आपका पैसा सुरक्षित रहे.

 

सबसे सस्ता क्रिप्टोकरेसी कौन है?

मित्रों जैसे लेख में बताया जा चुका है हर साल हजारों क्रिप्टोकरंसी कंपनियां आती है और भाग जाती है, आज के समय में ऐसे भी क्रिप्टोकरंसी मिल जाएंगी जो एक रुपए में 1000 डिजिटल करेंसी मिल जाएगी, लेकिन यह समय के साथ बढ़ती है घटती है और समय के साथ भाग जाती है, इसलिए कभी भी इस चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.

 

क्रिप्टो करेंसी का कितना इनकम टैक्स है?

क्रिप्टो करेंसी का इनकम टैक्स लगभग 30 से 40 परसेंट के बीच है.

 

क्या क्रिप्टोकरंसी में काम करने पर अपराधिक मामला बन सकता है?
  1. नहीं क्रिप्टो करेंसी में काम करने पर अपराधिक मामला नहीं बन सकता क्योंकि यह भविष्य की करेंसी है और भविष्य में इसी में काम होना है, और हर देश में सरकारों ने डिजिटल करेंसी पर टैक्स लगा दिया है और आप लोग जानते हैं जिस चीज पर टैक्स लग जाता है वह चीज लीगल हो जाती है.
  2.  कहने का मतलब यदि सरकार को क्रिप्टो करेंसी को अपराधिक मामला की श्रेणी में रखना होता तब वह उसमें टैक्स नहीं रखती और उसे कालाबाजारी कहकर मना कर देती, इसीलिए क्रिप्टोकरंसी अब एक व्यापार बन चुका है.

 

क्या क्रिप्टोकरंसी व्यापार के लिए सरकार लोन देती है?

नहीं किसी भी देश की सरकारें अभी क्रिप्टो करेंसी व्यापार में लोन नहीं देती

 

क्रिप्टो करेंसी का व्यापार कैसे चालू करें?

जो लोग क्रिप्टो करेंसी को बड़े-बड़े व्यापार के रूप में चालू करते हैं वह लोग बड़े-बड़े इन्वेस्टर होते हैं, इसमें बड़े-बड़े प्रोग्रामर काम करते हैं बड़े-बड़े इंजीनियर काम करते हैं तब जाकर एक क्रिप्टोकरंसी बनती है, और उसके बाद उसमें सुरक्षा सिक्योरिटी, आदि बहुत सी चीजें होती है इसलिए यह एक आधुनिक चीज है, जो एक साधारण व्यक्ति है वह क्रिप्टोकरंसी में केवल निवेश कर सकता है.

 

डॉगी कॉइन क्या है?

मित्रों डॉगी को इनकी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है, जिसमें कोई खास बात नहीं है, लेकिन इसका रेट बहुत ज्यादा बढ़ चुका है, इसका रेट बढ़ने का सबसे बड़ा कारण एलन मस्क है, उन्होंने इस क्वाइन को अपना लिया, एलन मस्क के डॉगी कॉइन अपनाने के बाद इस पॉइंट की मार्केट में बहुत ज्यादा हाइक हो गई और यह बहुत ज्यादा बढ़ गया.

 

क्या क्रिप्टो करेंसी की पढ़ाई होती है?

मित्रों क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन के अंतर्गत आता है और ब्लॉकचेन धीरे-धीरे पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है अभी ब्लॉकचेन के बारे में पाठ्यक्रम भारत में बहुत ही कम पढ़ाया जाता है अभी विदेशों में इसकी पढ़ाई ज्यादा हो रही है.

 

क्या क्रिप्टो करेंसी मैं बच्चे निवेश कर सकते हैं?

मित्रों क्रिप्टो करेंसी या नहीं देखते कि कौन बड़ा है कौन छोटा है जैसे फेसबुक, उसी प्रकार क्रिप्टोकरसी में कौन काम कर रहे हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता,लेकिन जो एक्सचेंज है वह किसी छोटे बच्चे के नाम पर नहीं बनती क्योंकि इसमें पैन कार्ड आदि लगता है.

मित्रों अब आप जान गए होंगे की क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें, जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करे.

Other Post**

क्रिप्टो करेंसी क्या है और यह कैसे काम करती है

 

क्रिप्टो करेंसी में हार्डवेयर वालेट क्या होता है

 

6 thoughts on “क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें-How Invest in Cryptocurrency Market”

  1. cat casino войти
    https://rosyuvelirexpo.ru
    Выводя на новый уровень возможности онлайн-гемблинга, Cat Casino приковывает внимание новых игроков, а преданные клиенты с удовольствием возвращаются снова и снова. Честность и четкость игровых процессов стали визитной карточкой казино, а Кэт Казино уверенно входит в число лидеров игорной индустрии.Cat Casino — это лучшее место для настоящих ценителей азартных игр и фанатов виртуальных развлечений! Если вы ищете надежное казино с огромным выбором игровых автоматов, а также возможностью играть онлайн в любое время, то Кэт Казино — ваш идеальный выбор в 2023 году!

    Reply
  2. гг покерок
    https://forum.optina.ru/profile/13973-serggios/?tab=field_core_pfield_13
    Покер – это не только игра карт и вероятностей, это настоящее искусство управления рисками и анализа оппонентов. Если вы ищете идеальное место для своего покерного мастерства, вашим лучшим выбором будет официальный сайт PokerOK. В мире онлайн-гемблинга этот ресурс — настоящая находка для истинных ценителей азартных развлечений.Искать идеальное место для тонкой стратегии и дерзких решений? Добро пожаловать в мир азарта и интриги на официальном портале игры в покер – Покерок! Здесь, на звучном и запоминающемся PokerOK, ваша жажда азарта обретет настоящий дом. Не только игра, но и настоящие ощущения живого взаимодействия – вот что делает Покерок уникальным игровым пространством.

    Reply

Leave a Comment