pathgyan.com पर आप लोगों का स्वागत है,डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स के प्रश्न उत्तर यहाँ पर दिए जा रहे है जो आप लोगों के लिए उपयोगी होंगे।
डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स क्या है?
डिस्टेंस, जैसे नाम से ही पता है दूरी, डिस्टेंस एजुकेशन का अर्थ है दूर से ही अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करना, जैसे आप के घर से कॉलेज दूर है और आप रोज कॉलेज नहीं जा सकते या किसी कारणवश आपको काम करना पड़ता है आप काम कर कर पढ़ाई करना चाहते हैं इस स्थिति में पढ़ाई करने के लिए डिस्टेंस एजुकेशन का निर्माण किया गया है जिससे कोई भी आसानी से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकें, इसमें वह लोग भी शामिल है जिनकी पढ़ाई किसी कारणवश छूट गई थी और अपनी पढ़ाई पूरा करना चाहते हैं अब ज्यादा उम्र के व्यक्ति कॉलेज जाने में उनको अच्छा नहीं लगता लेकिन डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से ग्रेजुएशन आसानी से कर सकते हैं
ओपन से ग्रेजुएशन कैसे करें?
ओपन से ग्रेजुएशन करने के लिए, आपको ओपन यूनिवर्सिटी के बारे में पता करना पड़ेगा कि आपके गांव या शहर में ओपन यूनिवर्सिटी कितनी दूर है और उसका सेंटर कहां पर है वहां पर जाकर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अपने पसंदीदा कोर्स को चुनकर ग्रेजुएशन कर सकते हैं
क्या हम रेगुलर और डिस्टेंस कोर्स एक साथ कर सकते हैं?
रेगुलर और डिस्टेंस फोर्स एक साथ किया जा सकता है, लेकिन आप एक ही वर्ष में 2 डिग्री नहीं दिखा सकते जैसे मान लीजिए आप ने 2022 में ओपन से b.a. किया और रेगुलर से बीएससी किया, अब आप कहीं भी सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी के लिए जाएंगे तो आपको एक ही डिग्री दिखाना पड़ेगा, आप ऐसा कर सकते हैं जहां पर बीएससी डिग्री नौकरी के लिए चाहिए वहां पर बीएससी की डिग्री दिखा दीजिए और जहां पर बीए की डिग्री चाहिए वहां पर बीए की डिग्री दिखा दीजिए.
12 वीं के बाद ग्रेजुएशन कैसे करें?
12वीं के बाद ग्रेजुएशन, करने के लिए आपको जिसमें आपने 12वीं की पढ़ाई कंप्लीट की है कॉमर्स आर्ट्स मैथ्स बायो उसी के अनुसार आपको आगे ग्रेजुएशन करना पड़ता है, आप अपने पसंदीदा विषय में मनपसंद कॉलेज चुनकर, या अपने अनुसार कॉलेज चुनकर पढ़ाई कर सकते हैं, जैसे आप डॉक्टर इंजीनियर वकील आदि बनना चाहते हैं, आपको उसी के अनुसार परीक्षा पास करके कॉलेज में एडमिशन लेकर ग्रेजुएशन करना होता है
ऑनलाइन लर्निंग और डिस्टेंस लर्निंग क्या है?
ऑनलाइन लर्निंग का का मतलब है इंटरनेट से पढ़ाई करना इसमें आपको वेबसाइट के माध्यम से पढ़ाया जाता है, या कॉलेज का एक स्पेशल ऐप होता है उसी के माध्यम से वीडियो द्वारा या लाइव वीडियो द्वारा स्टूडेंट को पढ़ाया जाता है,
जबकि डिस्टेंस लर्निंग में ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि आपको ऑनलाइन पढ़ाई इसमें दूर रहकर एक नॉर्मल स्टूडेंट की तरह पढ़ना होता है
डिस्टेंस लर्निंग और ओपन लर्निंग में क्या अंतर है?
डिस्टेंस लर्निंग लगभग सभी कॉलेज में उपलब्ध रहता है इसके माध्यम से आप नॉर्मल ग्रेजुएशन कर सकते हैं, ओपन लर्निंग का अर्थ है ओपन लर्निंग के लिए अलग से यूनिवर्सिटी बनाए जाते हैं उसमें किसी विद्यार्थी का रेगुलर एडमिशन नहीं होता, उसमें सभी विद्यार्थी डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से ही पढ़ाई करते हैं
क्या डिस्टेंस से B Ed कर सकते हैं?
आप डिस्टेंस लर्निंग से b.ed की पढ़ाई कर सकते हैं, आज बहुत से ओपन यूनिवर्सिटी डिस्टेंस लर्निंग से बीएड की पढ़ाई कंप्लीट करवाते हैं, इसमें सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी इग्नू है
कौन सी ओपन डिग्री सबसे अच्छी है?
कौन सी ओपन डिग्री सबसे अच्छी है, इसका उत्तर देना थोड़ा कठिन है क्योंकि कोई भी डिग्री बेकार नहीं होती सभी डिग्री का अपना-अपना महत्व है और कोई भी डिग्री छोटी या बड़ी नहीं होती आपको अपने रूचि के अनुसार डिग्री करनी चाहिए सभी डिग्री सही है सब में करियर की संभावनाएं बहुत अच्छी है, ओपन के माध्यम से डिग्री आप अपनी रूचि के अनुसार करें जैसे आप क्या बनना चाहते हैं उसी के अनुसार
रेगुलर और प्राइवेट डिग्री में क्या अंतर है?
रेगुलर और प्राइवेट डिग्री में क्या अंतर है, रेगुलर और प्राइवेट डिग्री में कोई अंतर नहीं है, लेकिन जो लोग रेगुलर डिग्री लेते हैं उनकी जानकारी ज्यादा अच्छी रहती है क्योंकि वह लोग रोज स्कूल जाते हैं कॉलेज के प्रोफेसर से पढ़ते हैं और कॉलेज का माहौल भी पढ़ाई के साथ बहुत कुछ सिखाने वाला होता है जिसके कारण रेगुलर डिग्री मैं ज्यादा नॉलेज मिलता है, लेकिन प्राइवेट डिग्री भी रेगुलर डिग्री के समान ही है दोनों में कोई अंतर नहीं.
क्या रेगुलर कॉलेज अच्छा है?
निश्चित ही रेगुलर कॉलेज पढ़ना एक बहुत अच्छी बात है, और रेगुलर कॉलेज पढ़ना चाहिए इससे ज्ञान मिलता है और जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलता है, जिंदगी में कॉलेज के दिन और पढ़ाई के दिन बार-बार नहीं आते इसलिए दी मौका मिले तो रेगुलर पढ़ाई करने का कोशिश करना चाहिए यदि रेगुलर पढ़ाई नहीं कर सके किसी कारण से तभी डिस्टेंस पढ़ाई करनी चाहिए
एक ही समय में 2 डिग्री कैसे करें?
एक ही समय में आप 2 डिग्री ले सकते हैं, इसमें आप 1 डिग्री रेगुलर में एडमिशन ले लीजिए और 1 डिग्री प्राइवेट में, इसमें आपको अलग-अलग यूनिवर्सिटी से डिग्री लेना है, ऐसा करके आप एक ही समय में अलग-अलग डिग्री लेकर अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं, लेकिन नौकरी के समय आपको एक ही डिग्री दिखाने को होगी, जहां पर जीस डिग्री की जरूरत हो उसे दिखा दे
जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें?
जल्दी जॉब पाने के लिए आपको टेक्निकल कोर्स ही करना चाहिए टेक्निकल कोर्स बहुत सारे हैं, इसमें आप अपनी रूचि के अनुसार है तकनीकी कोर्स करके जल्दी जॉब पा सकते हैं,
क्या मैं भारत में एक ही समय में 2 डिग्री ले सकता हूं?
हां अब भारत में एक ही समय में 2 डिग्री ले सकते हैं, लेकिन आपको कोशिश करना चाहिए कि अलग-अलग यूनिवर्सिटी से डिग्री ले, एक ही समय में 2 डिग्री लेने के बाद आप किसी भी नौकरी में आप एक ही समय की 2 डिग्री नहीं दिखा सकते, जिस डिग्री की जरूरत है आपको वही डिग्री वहां पर दिखाना होगा
12वीं के बाद कौन सी लाइन अच्छी है?
12वीं के बाद सभी लाइन अच्छी है, जितने भी प्रकार के डिग्री या डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं सभी में अच्छा करियर और पैसा है मान सम्मान भी है, आप अपनी रूचि के अनुसार पढ़ाई कीजिए जिससे कि आपको अपने करियर में कभी भी उबाऊपन ना लगे, क्योंकि हमको जिंदगी भर काम करना है और हम अपने मनपसंद के काम को ही जिंदगी भर कर सकते हैं
2 साल की डिग्री कौन सी होती है?
कोई भी डिग्री 3 साल 4 साल या 5 साल की होती, 2 साल की डिग्री नहीं होती 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है, यदि कोई भी यूनिवर्सिटी आपको 2 साल में डिग्री प्रदान करती है तो आप उसके मान्यता यूजीसी की वेबसाइट में जाकर चेक कर ले कि वह कितना सही है इससे आप अपने साथ फर्जीवाड़ा होने से बच जाएंगे
लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
लड़कियां आज हर क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कर रही है और लगभग हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है, इसलिए लड़कियों के लिए कौन सा कोर्स अच्छा है इसको स्पेशल तौर पर किसी को बता पाना कठिन है क्योंकि समय के साथ और परिस्थिति के अनुसार है रुचि भी बदल जाती है और समय के साथ लोग अपना करियर में पैसे कमाने के लिए अलग-अलग माध्यम को चुन लेते हैं, चाहे लड़का हो या लड़की उसके लिए सबसे अच्छा कोर्स उसके मनपसंद का ही होता है.
इसीलिए किसी भी लड़की को सबसे पहले उसको अपने मनपसंद का कोर्स करना चाहिए, या कोई भी लड़की ऐसा कोर्स को चुन सकती हैं जिससे वह भविष्य में भी उस कोर्स के माध्यम से अपना करियर बना सके, जैसे यदि मैकेनिकल डिग्री और आईटी डिग्री की बात की जाए, तब किसी भी लड़की के लिए आईटी डिग्री ज्यादा सही रहेगी, क्योंकि आजकल कंप्यूटर इंजीनियर घर में बैठकर भी काम कर लेते हैं. इसी प्रकार आपको अपनी रूचि और जरूरत के अनुसार कोर्स करना चाहिए
ई लर्निंग क्या है इसके फायदे क्या हैं?
ई लर्निंग का अर्थ है, मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट से पढ़ाई करना, या किसी एक जगह बैठ कर दूर बैठे किसी व्यक्ति से स्क्रीन के माध्यम से पढ़ाई करना, इसे ही ई लर्निंग कहा जाता है,
ई लर्निंग का सबसे बड़ा फायदा यही है इसमें समय की बचत होती है, जैसे कोई दिल्ली का प्रोफेसर ई लर्निंग के माध्यम से दूर के किसी भी राज्य के स्टूडेंट लोग को पढ़ा सकता है
5 ई लर्निंग क्या है?
5 ई लर्निंग ऐसा कुछ नहीं है, 5जी इंटरनेट बहुत ही स्पीड इंटरनेट है, इसके माध्यम से ई लर्निंग पढ़ाई करने में और आसानी होगी
ई लर्निंग के लिए क्या आवश्यक है?
ई लर्निंग के लिए क्या आवश्यक है, यह केवल आप के उपयोग पर निर्भर करता है, जैसे यदि कॉलेज में बैठकर एक साथ पूरा क्लास, किसी दूर के प्रोफेसर से पढ़ाई करता है तो उसके लिए अलग डिवाइस चाहिए, लेकिन जो लोग घर में रहकर पढ़ाई करते हैं उसके लिए केवल एक मोबाइल इंटरनेट और कंप्यूटर ही बहुत है
दूरस्थ शिक्षा का दूसरा नाम क्या है?
दूरस्थ शिक्षा का दूसरा नाम स्वाध्याय, मुक्त शिक्षा, स्वतंत्र अध्ययन, बहु माध्यम अध्ययन, गृह अध्ययन के नाम से जाना जाता है,
एजुकेशन कैसे होता है?
जो हम शिक्षा प्राप्त करते हैं उसे एजुकेशन बोलते हैं उसमें कुछ भी हो सकता है स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई ज्ञान और विज्ञान की पढ़ाई, और अन्य जीवन संबंधी उपयोग में आने वाली पढ़ाई
दूरस्थ शिक्षा के जनक कौन है?
दूरस्थ शिक्षा के जनक के रूप में आइजन पिटमैन को जाना जाता है
B Ed में कितने सब्जेक्ट ले सकते हैं?
b ed की पढ़ाई सबके लिए समान ही होती है, आपने जिसमें ग्रेजुएशन किया है आप उसके टीचर बनते हैं, जैसे कोई बीएससी करके b.ed करेगा तो वह मैथ्स और साइंस का टीचर बनेगा
बीएड डिस्टेंस एजुकेशन के लिए कौन सा यूनिवर्सिटी बेस्ट है?
b.ed डिस्टेंस लर्निंग के लिए सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी इग्नू है, लेकिन जो भी यूनिवर्सिटी b.ed करवा रही है, कोशिश करें कि आप डिस्टेंस लर्निंग किसी सरकारी यूनिवर्सिटी से ही करें, आज के समय में प्राइवेट यूनिवर्सिटी कभी-कभी स्टूडेंट के करियर के साथ खिलवाड़ करने के लिए डिग्री 2 बार देती है लेकिन बाद में दिक्कत हो सकती है इसलिए पहले कोई भी यूनिवर्सिटी की मान्यता यूजीसी की वेबसाइट में जाकर चेक कर ले, जो भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी है सबकी बीएड डिग्री समान ही है.
B ED के बाद मुझे क्या करना चाहिए?
b.ed के बाद आपको इससे संबंधित नौकरी की तैयारी करनी चाहिए b.ed करने के बाद तुरंत सरकारी नौकरी नहीं लगती इसलिए आपको किसी प्राइवेट स्कूल में टीचर के रूप में कार्य करते रहना चाहिए जिससे आप को पढ़ाने का अनुभव भी होगा, आजकल प्राइवेट स्कूल में भी अच्छा सैलरी मिलता है, इसके बाद ही आपकी रूचि हो तो समय-समय पर गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं जब उसकी वैकेंसी आए.
यदि आपने केवल नौकरी के लिए b.ed किया है तब b.ed करने के बाद आगे अपने ड्रीम जॉब के लिए तैयारी कर ले, जैसे मान लीजिए किसी को ऑफिसर बनना है लेकिन समय को ध्यान में रखते हुए उसने भी b.ed कर लिया, जिससे उसे एक नौकरी मिल सके, b.ed करने के बाद आप ऑफिसर की तैयारी करें क्योंकि आपको ऑफिसर ही बनना था इसी बीच में यदि b.ed के माध्यम से टीचरों की भर्ती है तो उसमें भी अप्लाई कर दीजिए बहुत से लोग ऐसे करते हैं
नौकरी के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
नौकरी के लिए कौन सी डिग्री चाहिए इसके बारे में बता पाना थोड़ा कठिन है क्योंकि आपको कौन सी नौकरी चाहिए यह ज्यादा जरूरी है आपको जो नौकरी चाहिए उसी के अनुसार आपको डिग्री करनी चाहिए, यदि आपको सरकारी ऑफिसर बनना है तो b.a. की पढ़ाई बहुत है, लेकिन आपको अलग-अलग क्षेत्रों में जाना है चाहे सरकारी हो या प्राइवेट तो उसके लिए अलग-अलग डिग्री की जरूरत होती है, यदि आपको नौकरी पाने में आसानी को ऐसा डिग्री करना है चाहे प्राइवेट हो जाए सरकारी तब आपको तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई करनी चाहिए क्योंकि तकनीकी शिक्षा में नौकरी जल्दी मिल जाती है और इसमें कॉन्पिटिशन भी कम होता है
क्या ग्रेजुएशन के बाद डिजाइनिंग कर सकते हैं?
ग्रेजुएशन के बाद बिल्कुल आप डिजाइन कोर्स कर सकते हैं ग्रेजुएशन के बाद बहुत से अच्छी-अच्छी यूनिवर्सिटी का है जो स्टूडेंट को डिजाइन कोर्स के लीए एडमिशन देती है, इसमें नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ फैशन डिजाइनिंग दिल्ली अहमदाबाद कोलकाता में जाकर पढ़ सकते हैं और प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी है.
ग्रेजुएशन के बाद कौन सी जॉब की तैयारी करें?
ग्रेजुएशन के बाद आपको सबसे पहले यह देखना चाहिए कि आपके रुचि किसमें है और आपकी रूचि आपके डिग्री को सेटिस्फाई कर रही है कि नहीं, कहने का मतलब आप जिस नौकरी को पाना चाहते हैं उस नौकरी में वह डिग्री काम आएगी कि नहीं, इसके बाद आप यह देखिए कि आप किस नौकरी के लिए कितनी अच्छी से तैयारी कर सकते हैं उसी के अनुसार किसी एक क्षेत्र में नौकरी कि तैयारी आप करें, जिससे नौकरी पाने में आसानी हो
ऑनलाइन डिग्री अच्छी है या बुरी?
ऑनलाइन डिग्री अच्छा माध्यम बन सकता है, लेकिन पहले आप जहां से डिग्री करना चाहते हैं उसकी मान्यता ugc के बेब साइड से पहले, चेक कर ले, कोई भी डिग्री के लिए आपको एग्जाम सेंटर में जाकर पेपर देना ही पड़ता है.
यूनिवर्सिटी और कॉलेज में क्या अंतर है?
यूनिवर्सिटी और कॉलेज, यूनिवर्सिटी कॉलेज का केंद्र बिंदु होता है, यूनिवर्सिटी के अंदर कॉलेज आते हैं, कोई भी कॉलेज यूनिवर्सिटी के माध्यम से पढ़ाई करवाते हैं और उन्हीं के नाम से डिग्री देते हैं, और वह वहीं पढ़ाई करवाते हैं जो यूनिवर्सिटी उन्हें कहता है यूनिवर्सिटी में जिस डिग्री की मान्यता है.
वह कॉलेज को वहीं पर पढ़ाने के लिए बोलते हैं. अलग-अलग यूनिवर्सिटी में अलग-अलग डिग्री होते हैं जैसे बहुत से यूनिवर्सिटी एमबीबीएस की पढ़ाई नहीं करवाते और जो लोग एमबीबीएस की पढ़ाई करवाते हैं वह लोग बीए नहीं करवाते, ऐसा बहुत बार देखा गया है. जैसे इस स्कूल होता है, लेकिन दसवीं की रिजल्ट में वहां का शिक्षा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट अपने नाम से देता है, उसी प्रकार यूनिवर्सिटी अपने नाम का रिजल्ट कॉलेज में देता है
डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स के प्रश्न share it***
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.com/el/register?ref=S5H7X3LP
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://accounts.binance.com/zh-TC/register-person?ref=UM6SMJM3
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/ru-UA/register?ref=V3MG69RO
China-made electric vehicles will make up more than a quarter of the EV sales in Europe this year, with 울산출장the country’s share increasing by over 5% from a year earlier, according to a new policy analysis.
Excellent site. Lots of useful info here. I¦m sending it to several pals ans also sharing in delicious. And of course, thanks on your effort!