गौतम गंभीर जीवनी क्रिकेट जीवन

गौतम गंभीर जीवनी क्रिकेट जीवन, गौतम गंभीर के बारे में कहा जाता है कि यह कम बोलते हैं और इनका बैठ का बल्ला बोलता ज्यादा बोलता है. जानिए कुछ बातें।
 
गौतम गंभीर जीवनी क्रिकेट जीवन
गौतम गंभीर जीवनी क्रिकेट जीवन
 
 

गौतम गंभीर जीवनी क्रिकेट जीवन

जन्म 14.10.1981
पिता-  टैक्सटाइल बिजनेस में काम करते थे
माता – गृहणी
उनकी शिक्षा – मॉडर्न स्कूल न्यू दिल्ली से हुई
खेलने का तरीका – लेफ्ट हैंड 
पत्नी का नाम – नताशा जैन 
बच्चे – 2 चाइल्ड 
निवास – नई दिल्ली 
अवार्ड – Arjuna Award (2008)
             ICC Test Player of the Year (2009)
             Padma Shri (2019)
कुल संपत्ति – 250 करोड़ 
 
 
जब यह 10 साल के हुए तब इनका ध्यान क्रिकेट की ओर गया और अपने मामा के साथ क्रिकेट खेला करते थे, यह अपने मामा को अपना गुरु भी मानते हैं. क्रिकेट की ओर रुचि को देखते हुए उनके माना ने इनको क्रिकेट में कोचिंग लेने को बोला, उनकी ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में हुई. 
 

जब इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई खत्म की तब इनका सिलेक्शन नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में हो गया, इसके साथ ही उन्होंने हिंदू कॉलेज से अपनी कॉलेज की डिग्री कंप्लीट की, उन्होंने अपना पहला क्रिकेट टीवीएस कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला, इसमें तीसरे मैच में उनका मैन ऑफ द मैच मिला।

 

2005 से 2007 तक इन्होंने ODI cricket खेला, 2007 के वर्ल्ड कप में किसी कारणवश सिंह का सिलेक्शन नहीं किया गया, लेकिन फिर भी इन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे, इसके बाद बांग्लादेश का टूर करने का इनको मौका मिला और फिर से इन्हें चयन किया गया, इसके बाद बांग्लादेश t20 में इन्होंने खेलने का मौका मिला और उनके कारण टीम इंडिया विजय रही

 

गौतम गंभीर ने 2008 से 2009 के बीच ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ इन्होंने बहुत क्रिकेट में प्रदर्शन किया, 2009 में इन्हें आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर का सम्मान मिला, 2010 में नेशनल टीम का कप्तान बनने का इनको मौका मिला

 

इनको 2011 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला, इसमें फाइनल मैच में इनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा इसके बाद इन्होंने नताशा जैन से शादी कर ली, 2012 में T 20 में वाइस कैप्टन बनने का मौका मिला, फिर इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर केवल घरेलू क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया,

 

2011 मैं आईपीएल के सबसे महंगे क्रिकेटर बने जिनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2.4 मिलियन डॉलर में अपनी तरफ से क्रिकेट खेलने के लिए खरीदा था. इनकी कैप्टनशिप में दो बार उनकी टीम आईपीएल के विनर भी बन चुकी है.

 

गौतम गंभीर सामाजिक काम करने से भी पीछे नहीं रहे और अपनी कमाई का हिस्सा दान भी किया.

 
 
 
Read more***
 
 
 

Leave a Comment