welcom in pathgyan श्री राम चालीस श्री राम आरती (ram chalisa)
श्री राम चालीस श्री राम आरती (ram chalisa)
श्री राम चालीसा
श्री रघुवीर भक्त हितकारी, सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी।
निशि दिन ध्यान धेरै जो कोई, ता सम भक्त और नहिं होई ।
ध्यान धरे शिवजी मन माहीं, ब्रह्मा इन्द्र पार नहिं पाहीं ।
जय जय जय रघुनाथ कृपाला, सदा करो सन्तन प्रतिपाला ।
दूत तुम्हार वीर हनुमाना, जासु प्रभाव तिहूँ पुर जाना ।
तव भुज दण्ड प्रचण्ड कृपाला, रावण मारि सुरन प्रतिपाला ।
तुम अनाथ के नाथ गोसाईं, दीनन के हो सदा सहाई।
ब्रह्मादिक तव पार न पावैं, सदा ईश तुम्हरो यश गावैं।
चारिउ वेद भरत हैं साखी, तुम भक्तन की लज्जा राखी।
गुण गावत शारद मन माहीं, सुरपति ताको पार न पाहीं।
नाम तुम्हार लेत जो कोई, ता सम धन्य और नहिं होई.
राम नाम है अपरम्पारा, चारिउ वेदन जाहि पुकारा ।
गणपति नाम तुम्हारो लीन्हौ, तिनको प्रथम पूज्य तुम कीन्हौ ।
शेष रटत नित नाम तुम्हारा, महि को भार शीश पर धारा ।
फूल समान रहत सो भारा, पाव न कोउ तुम्हारो पारा ।
भरत नाम तुम्हरो उर धारो, तासों कबहु न रण में हारो ।
नाम शत्रुहन हृदय प्रकाशा, सुमिरत होत शत्रु कर नाशा ।
लषन तुम्हारे आज्ञाकारी, आज्ञाकारी, सदा करत सन्तन रखवारी ।
ताते रण जीते नहिं कोई, युद्ध जुरे यमहूं किन होई ।
महालक्ष्मी धर अवतारा, विधि करत पाप को छारा ।
सब सीता नाम पुनीता गायो, भुवनेश्वरी प्रभाव दिखायो ।
घट सों प्रकट भई सो आई, जाको देखत चन्द्र लजाई ।
सो तुमरे नित पाँव पलोटत, नवों निद्धि चरणन में लोटत ।
सिद्धि अठारह मंगलकारी, सो तुम पर जावै बलिहारी ।
औरहु जो अनेक प्रभुताई, सो सीतापति तुमहिं बनाई।
इच्छा ते कोटिन संसारा, रचत न लागत पल की वारा।
जो तुम्हरे चरणन चित लावै, ताकी मुक्ति अवसि हो जावै ।
जय जय जय प्रभु ज्योति स्वरूपा, निर्गुण ब्रह्म अखण्ड अनूपा ।
सत्य सत्य सत्य ब्रत स्वामी, सत्य सनातन अन्तर्यामी ।
सत्य भजन तुम्हरो जो गावै, सो निश्चय चारों फल पावै ।
सत्य शपथ गौरिपति कीन्हीं, तुमने भक्तिहिं सब सिद्धि दीन्हीं ।
सुनहु राम तुम तात हमारे, तुमहिं भरत कुल पूज्य प्रचारे ।
तुमहिं देव कुल देव हमारे, तुम गुरुदेव प्राण के प्यारे ।
जो कुछ हो सो तुम ही राजा, जय जय जय प्रभु राखो लाजा ।
राम आत्मा पोषण हारे, जय जय जय दशरथ दुलारे |
ज्ञान हृदय दो ज्ञान स्वरूपा, नमो नमो जय जगपति भूपा ।
धन्य धन्य तुम धन्य प्रतापा, नाम तुम्हार हरत संतापा ।
सत्य शुद्ध देवन मुख गाया, बजी दुन्दुभी शंख बजाया ।
सत्य सत्य तुम सत्य सनातन, तुम ही हो हमारे तन मन धन ।
याको पाठ करे जो कोई, ज्ञान प्रकट ताके उर होई ।
आवागमन मिटै तिहि केरा, सत्य वचन माने शिव मेरा ।
और आस मन में जो होई, मनवांछित फल पावे सोई ।
तीनहूं काल ध्यान जो ल्यावैं, तुलसी दल अरु फूल चढ़ावें ।
साग पत्र सो भोग लगावैं, सो नर सकल सिद्धता पावैं ।
अन्त समय रघुवर पुर जाई, जहां जन्म हरि भक्त कहाई ।
श्री हरिदास कहै अरु गावै, सो बैकुण्ठ धाम को जावै ।
॥ दोहा ॥
सात दिवस जो नेम कर, पाठ करे चित लाय ।
हरिदास हरि कृपा से, अवसि भक्ति को पाय ॥
राम चालीसा जो पढ़े, राम चरण चित लाय ।
जो इच्छा मन में करै, सकल सिद्ध हो जाय ॥
आरती श्री रघुवर जी की
आरती कीजै श्री रघुवर जी की, सत् चित् आनन्द शिव सुन्दर की ।
दशरथ तनय कौशल्या नन्दन, सुर मुनि रक्षक दैत्य निकन्दन।
अनुगत भक्त भक्त उर चन्दन, मर्यादा पुरूषोतम वर की ।
निर्गुण सगुण अनूप रूप निधि, सकल लोक वन्दित विभिन्न विधि |
हरण शोक-भय दायक नव निधि, माया रहित दिव्य नर वर की ।
जानकी पति सुर अधिपति जगपति, अखिल लोक पालक त्रिलोक गति ।
विश्व वन्द्य अवन्ह अमित गति, एक मात्र गति सचराचर की ।
शरणागत वत्सल व्रतधारी, भक्त कल्प तरुवर असुरारी ।
नाम लेत जग पावनकारी, वानर सखा दीन दुख हर की।
श्री तुलसी चालीसा आरती तुलसी माता की
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.com/en-ZA/register?ref=JHQQKNKN