pathgyan.com में आपका स्वागत है, इच्छा अभिलाषा को सही दिशा देकर लक्ष्य की प्राप्ति.
इच्छा अभिलाषा को सही दिशा देकर लक्ष्य की प्राप्ति
तुम क्या चाहते हो ? इसको इस प्रकार भी कह सकते हैं कि तुम्हारी क्या अभिलाषा है ? जिस- की पूर्ण मनोबल से इच्छा अथवा अभिलाषा होती है हम उसके ऊपर विचार करते हैं धौर फिर उसकी पूर्ति के लिए भरसक प्रयत्न करते हैं
हमें मालूम होता है कि इच्छा करते हैं; परन्तु जब हम अपनी इच्छाओं को भली भांति परीक्षा करते हैं तो प्रायः देखते हैं कि आदर्श स्तिथि नहीं हैं, अथवा हम किसी आदर्श की अभिलाषा करते हैं; परन्तु पूर्णरूप से विचार करने पर हम देखते हैं कि वह केवल बाहरी मन से हैं। हम उनको ऊपर से छोड़ देते हैं।
यथार्थ में हम यह करते हैं कि किसी वस्तु को चाहते तो बहुत परन्तु उस पर पूर्ण विश्वास नहीं रखते कि वह मिलेगी। इस प्रकार की इच्छा उत्पादक नहीं है। यह केवल एक भ्रम है जो पैदा होते ही नष्ट हो जाता है। इससे क्षणभर भी मेरा यह अभिप्राय नहीं है कि ऐसी इच्छा या अभिलाषा हानिकारक होती है किन्तु मेरा यह विश्वास है कि चरित्र पर इसका प्रभाव अत्यंत हानिकारक और बुरा पड़ता है।
यदि किसी मनुष्य की विचार शक्ति दृढ़ है, छाया मात्र नहीं और उसकी इच्छा संसार में भलाई करने की है तो उसको चाहिए कि वह अपने क्षणिक आशाओं और बेकार के विचारों को एकदम दूर करदे | अधूरी इच्छा जो भ्रम से संयुक्त हो साल छह महीने तक अपने मन में रखना और फिर उसको छोड़ दूसरी बात की इच्छा करने लगना शारीरिक बल को खोना है। और शक्ति को क्षीण करना है और बराबर ऐसा करने से अन्त में किसी काम पर ध्यान लगाने की शक्ति सर्वदा जाती रहती है। इस प्रकार का मनुष्य कभी अपना अभीष्ट नहीं प्राप्त कर सकता । यह मनुष्य श्रेणी से गिर जाता है ।
जो मनुष्य अस्थिर चित्तवाला है वह समुद्र को तरंग के समान है जो वायु से बदलती रहती है। ऐसे मनुष्य पर परमेश्वर कभी दृष्टि नहीं रखता और न कुछ वह कृपा का पात्र होता है। यदि मनुष्य अपने सब कार्यों में अस्थिर रहता है” । इसलिए जो मन आज एक वस्तु की इच्छा करता है। और दूसरी वस्तु की वही अस्थिर कहलाता है ।
ऐसा मन इच्छा रूपी धोखे के साथ उड़ा करता है । जिस प्रकार जीवनरूपी समुद्र की वायु ताड़ित लहरों के ऊपर पतवार रहित नौका जिसका कि कोई निश्चित बन्दरगाह नहीं होता, डामाडोल होती हई जिस चाहे ओर चली जाती है वही हाल मनुष्य के चंचल चित्त का है। ऐसा मनुष्य कभी परमेश्वर का कृपापात्र नहीं बन सकता।
एक प्रकार की इच्छा निराशाजनक भी होती है । यद्यपि ऐसी इच्छा अपने आप बलवती और सच्ची भी हे; परंतु साथ ही इसके कभी कभी उसी के साथ निराशा भी होती है।
कुछ समय हुआ, मैं एक आदमी से बातचीत कर रहा था। वह पुरुष बड़ा हो गम्भीर और शांत था। अपने जीवन के परिपूर्ण करने के लिए उसने किसी प्राप्ति को इच्छा को, परन्तु उसको विश्वास नहीं था कि ईश्वरीय नियम उसको कुछ प्राप्ति करा देंगे या नहीं।
उसको इच्छा के साथ ऐसी दुविधा थी कि वह रो रोकर कहता था क्या रोने से चन्द्रमा हाथ में श्रा सकता है, ऐसी इच्छा कभी पूर्ण नहीं हो सकती क्योंकि अविश्वास उसकी नास्तिक अवस्था कर देता है और मनुष्य इच्छित वस्तु की प्राप्ति को ओर नही जाएगा और न उसको पाने का हार्दिक यत्न करेगा।
यहां अब मुझे यह बताने दो कि कहीं मनुष्य ऐसा न समझ बैठे कि मैं यह शिक्षा दे रहा हू अपना मुंह खोलो, आंखें बन्द करो और फिर देखो ईश्वर तुम्हें क्या भेजता है। यह बात मेरी सम्मति से विपरीत । किसी चीज़ की इच्छा करने से मेरा अभिप्राय यह है कि कोई बड़ी सफलता की अभिलाषा हो और किसी उत्तम और उत्कृष्ट जीवन के अवसर और ईश्वर को कृपापात्रता के योग्य हो ।
मेरा अभिप्राय यह है कि अपने हृदय से वाहच किसी बड़े उत्तम पदार्थ की प्राप्ति का विचार हो कि हम तन मन से किसी लक्ष्य बिंदु तक पहुंचने का प्रयत्न करें । क्या यह सम्भव है कि इस प्रकार की उत्कट अभिलाषा रखते हुए तुम चुपचाप बैठे रहो और कुछ न करो। नहीं, नहीं तुम्हारा सारा जीवन काम करने में लगा ही रहेगा, तुमको आगे चलना ही पड़ेगा । इस कारण से अपने लक्ष्यविन्दु तक पहुंचने के लिए हर प्रकार का यत्न करो।
इस प्रकार तुम निठल्ले और बेकार न रहकर काम करने के लिए सदैव तत्पर रहोगे और हाथ पर हाथ रखे हुए बैठे रहकर अभिलाषा पूर्ण होने की आशा न करोगे। मैं विश्वास के साथ कहता हूँ कि तुम्हारा परिश्रम विफल नहीं होगा । वह विफल हो नहीं सकता अवश्यमेव सफलता होगी ।
वस्तु के भले बुरे मालूम करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि किसी वस्तु को पा करके उसी से ठीक ठीक अनुभव प्राप्त करो कि उसको प्राप्ति लाभदायक है या नहीं। जिस वस्तु को तुम हमेशा इच्छा किया करते थे क्या वह तुम को नहीं प्राप्त हुई ?
और इच्छा दृढ़ता पूर्वक हार्दिक थी तो तुम यह विचारोगे क्या अच्छा होता यदि मुझको वह वस्तु मिल जाती जिसे कि मैं इच्छा करता था सेा मेरा जीवन सफलीभूत और आनन्दमय वन जाता । दृष्टान्त के तौर पर एक आदमी को लो जो बहुत धनकी इच्छा किया करता है, जो रुपये की गरज से रुपये की ओर ध्यान लगाए रहता है।
वह इस संसार के सब सुवर्ण की इच्छा इस अभिप्राय से करता है कि मैं अपने भाइयों से धनी हो जाऊँ । जब लखपती हो गया और दुःख तनिक भी कम नहीं हुआ तो अन्त में फिर वह सच्चे धन की ओर लगेगा जो कि शाश्वत और सुखकर है और जिसकी प्राप्ति से आत्मा को सब प्रकार का सुख और शांति मिलेगी।
इसलिए एक लक्ष्य उसी को सोचो वही करो उसे पा लो जिससे जीवन में ये नहीं मिला वो नहीं मिला इसका मलाल ना रहे, इसके बाद ही तुम जान आवोगे की आगे और भी बहुत कुछ है जो आध्यात्मिक रास्ते से होकर जाता है.
Read more***
Wow Thanks for this thread i find it hard to identify beneficial guidance out there when it comes to this topic thank for the guide website
Wow Thanks for this thread i find it hard to obtain excellent data out there when it comes to this material thank for the guide site
The best dubs go beyond the basics of the format, and make those vocal77 loops sound as if they absolutely need to be vocal77 repeated.
Cyberchase is an animated science fantasy children’s television series that airs on PBS Kids. The series centers around three children from Earth: Jackie, Matt and Inez, who are brought into Cyberspace, a digital universe, in order to protect it from the villainous Hacker (Christopher Lloyd).[4] They are able to foil Hacker’s schemes by means of problem-solving skills in conjunction with basic math, environmental science and wellness. In Cyberspace, they meet Digit (Gilbert Gottfried for the first 13 seasons, Ron Pardo since season 14), a “cybird” who helps them on their missions.[5]
Wow Thanks for this posting i find it hard to unearth beneficial specifics out there when it comes to this blog posts appreciate for the article site