pathgyan.com में आपका स्वागत है, पेट दर्द का घरेलु उपाय (pet dard upay) जो आप लोगो के लिए उपयोगी होगी. ये सब उपाय जानना जरुरी है, समय के साथ काम आते है.
पेट दर्द का घरेलु उपाय (pet dard upay)
वात प्रकोप के कारण पेट फुलने और अधोवायु न निकलने पर पेट का तनाव बढ़ता है, जिससे पीड़ा होती है। अजवाइन और काला नमक पीसकर दोनों समान मात्रा में मिलाकर रख लें। इसे १ चम्मच मात्रा में गरम पानी के साथ फाँकने से अधोवायु निकल जाती है, जिससे पेट का तनाव और दर्द मिट जाता है।
अमृतधारा की ३-४ बूँद बताशे पर टपका कर खाने से पेट दर्द में आराम हो जाता है।
अपच के कारण पेट दर्द हो रहा हो, तो १० ग्राम साबूत राई एक कप पानी के साथ बिना चवाए निगल जाएँ, आराम हो जाएगा।
पेट दर्द का घरेलु उपाय share it***
Read more***
गर्भवती आरोग्य कैसे रहे (garbhwati aarogya)
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.