सरकारी नौकरी की हस्त रेखा- Sarkari Naukari ki hasthrekha

मित्रों नमस्कार pathgyan.com आप सभी लोगों का स्वागत है, इसमें हम लोग सरकारी नौकरी की हस्त रेखा के बारे में जानेंगे, और इस पर कुछ वैज्ञानिक और आध्यात्मिक विश्लेषण भी करेंगे, और कुछ ऐसे बातों को जानेंगे जिससे हमारे पढ़ने वाले स्टूडेंट का भ्रम दूर हो.

सरकारी नौकरी की हस्त रेखा- Sarkari Naukari ki hasthrekha
सरकारी नौकरी की हस्त रेखा- Sarkari Naukari ki hasthrekha

क्या भाग्य होता है? जानिए भाग्य का वास्तविक अर्थ क्या है?

  1. जैसा कि आप सभी जानते हैं, जो चीज अपने आप मिल जाती हैं जन्मजात बिना मेहनत के या कम मेहनत से या मेहनत करने पर जो उचित फल मिलता है लोग उसको भाग्य मानते हैं.
  2.  लेकिन क्या वास्तविकता में भाग्य होता है, हां मित्रों भाग्य तो होता  है, हम सब मनुष्य हैं यह भाग्य ही तो है, और सरकारी नौकरी की हस्तरेखा हमारे भाग्य को दर्शाती है.
  3. पहले यह जान लीजिए कि कर्म बड़ा होता है कि भाग्य, इसको आप किस प्रकार से समझ सकते हैं दोनों एक दूसरे के अपरूप हैं, या कर्म और भाग्य दोनों एक दूसरे की डुप्लीकेट है, जो हमने पूर्व कर्म किए थे उसी के अनुसार हमें फल की प्राप्ति होती है और उसी फल को भाग्य बोला जाता है,भाग्य का वास्तविक अर्थ है, कर्म से प्राप्त होने वाला फल
  4. इसी प्रकार जिंदगी सरकारी नौकरी लग जाती है, या उनके हाथ में सरकारी नौकरी की हस्त रेखा होती है और उनकी नौकरी जल्दी लग जाती है, उन्होंने पूर्व जन्म में कुछ ऐसा कर्म किए रहते हैं जिससे उनको ऐसा फल मिलता है.

 

कर्म करके यदि भाग्य में नौकरी ना हो फिर भी सरकारी नौकरी पाया जा सकता है?

  1. जिनकी भी सरकारी नौकरी नहीं लगी आप यदि विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि कहीं ना कहीं उन्होंने लापरवाही जरूर की है.
  2. कर्म करने पर बड़े से बड़ा दुर्भाग्य भी कट जाता है, इसीलिए यदि आप लकीरों को ध्यान में ना रख कर अच्छे से तैयारी करेंगे तो निश्चित ही सरकारी नौकरी लग सकती है.

 

सरकारी नौकरी के हस्तरेखा का विश्लेषण

मित्रों अब हम यहां सरकारी नौकरी के हस्तरेखा का विश्लेषण करेंगे

 

  1. बुध पर्वत पर त्रिभुज का निशान होने पर ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी के योग प्रबल हो जाते हैं यदि भाग्य रेखा से कोई रेखा निकलकर छोरी पर्वत तक जाती है तो उसे सरकारी नौकरी में उच्च पद मिलता है
  2. यदि आपके गुरु पर्वत पर त्रिभुज का निशान है तो सरकारी नौकरी के योग प्रबल होते हैं
  3. यदि सूर्य पर्वत पर कोई रेखा है तो सरकारी नौकरी के योग प्रबल होते हैं.
  4. किसी योग्य पंडित से सरकारी नौकरी की हस्त रेखा के बारे में अपने हाथ दिखाएं.
  5. हमेशा याद रखें एक ही समय पर जन्मे हुए बालक कोई राजा बनता है कोई ऑफिसर बनता है कोई क्लर्क, इन तीनों की कुंडली एक होती है, लेकिन इनके कर्मों में बहुत अंतर होता है और कुछ हस्तरेखा में भी अंतर पाया जाता है.

सरकारी नौकरी की हस्त रेखा- Sarkari Naukari ki hasthrekha
सरकारी नौकरी की हस्त रेखा- Sarkari Naukari ki hasthrekha
सरकारी नौकरी की हस्त रेखा- Sarkari Naukari ki hasthrekha
सरकारी नौकरी की हस्त रेखा- Sarkari Naukari ki hasthrekha

सरकारी नौकरी पाने के उपाय

  1. सबसे पहले अपनी कुंडली एक अच्छे ब्राह्मण को दिखाएं, और उसमें जो भी दोष हो उस दोषों को दूर करें
  2. छोटे-छोटे उपाय जिसमें कुछ मिनट 5 मिनट से लेकर 10 मिनट का टाइम लगता है ऐसे उपाय रोज करें
  3. कुंडली के दोषों को दूर करने के लिए समय-समय पर यज्ञ हवन आदि करवाते रहें
  4. नौकरी के चक्कर में कभी भी तांत्रिकों के चक्कर में ना पड़े
  5. यदि आपने कुंडली का दोष दूर करवा लिया तो निश्चित ही पढ़ाई में आपक मन लगेगा और सरकारी नौकरी आपको मिल जाएगी,सरकारी नौकरी की हस्त रेखा ठीक हो जाएगी.
  6. समय के साथ कंपटीशन होने के साथ खूब मेहनत करें
  7. हमेशा याद रखें कर्म से भाग्य बनता है और भगवान भी मेहनत करने वालों के ही साथ रहते हैं
  8. आप जिस डिपार्टमेंट में जाना चाहते हैं केवल उसी की तैयारी अच्छी से कीजिए क्योंकि एक की तैयारी करने पर वह पेपर जल्दी निकल जाता है
  9. एक साथ बहुत सारे पेपर की तैयारी ना करें,लेकिन आप अनुभव के लिए हर पेपर की परीक्षा दे सकते हैं इससे आपका अनुभव ज्याद होगा, लेकिन अपने डिपार्टमेंट में जिसमें आप जाना चाहते हैं उसकी तैयारी अच्छे से करें.

 

सदाबहार टिप्स
  1. मित्रों एक सदाबहार टिप्स सबके लिए, मित्रों एक कोरा कॉपी लीजिए, रात को सोते समय उसमें अपनी इच्छा को लिखिए और उसे तकिए के नीचे रख कर सो जाए, इस कॉपी को किसी को ना दिखाएं, अगर कोई देख भी ले तो छुपा कर रखे, और डिमोटिवेट ना हो, इस प्रकार यह प्रक्रिया रोज करते रहें कुछ ही सालों में वह चीज आपको मिल जाएगी
  2. आप अपनी इच्छा इस प्रकार लिखिए

मान लीजिए आपको आईएएस बनना है, जो इच्छा हो वह लिखिए कभी भी यह मत सोचिए कि यह कैसे मिलेगा

IAS RAM KUMAR

इसी प्रकार रोज लिखते रहें

यदि आपको धन चाहिए तो भी लिख सकते हैं

RAM KUMAR करोड़पति

ये कई बार आजमाया हुआ है और यह हमेशा सफल हुआ है, अगर आप इसको बिना रुके करते गए तो मान लीजिए वह चीज आपकी हो गई

मित्रों यहां सभी जानकारी विशेषज्ञों के अनुभव के आधार पर ली गई है, यदि अच्छा लगे तो शेयर करें

More content***


क्रिप्टो करेंसी में हार्डवेयर वालेट क्या होता है read more***

 

5 thoughts on “सरकारी नौकरी की हस्त रेखा- Sarkari Naukari ki hasthrekha”

Leave a Comment