आयुर्वेदिक उपचार चक्कर आना (chakkar aana)

surimaa.com में आपका स्वागत है, आयुर्वेदिक उपचार चक्कर आना (chakkar aana) जो आप लोगो के लिए उपयोगी होगी

आयुर्वेदिक उपचार चक्कर आना
आयुर्वेदिक उपचार चक्कर आना

 

आयुर्वेदिक उपचार चक्कर आना (chakkar aana)

सूखी आँवला छह ग्राम धनिया सूखा दाने वाला छह ग्राम लेकर अधकूट करके रात में मिट्टी के बर्तन में अढाई सौ ग्राम पानी में भिगो दें। प्रातः मसलकर और छानकर, दो चम्मच पिसी हुई मिश्री मिलाकर पीने से चक्कर आने बंद हो जाते है। चाहे वो किसी भी कारण से आते हों।

यदि पेट कि गड़बड़ के कारण चक्कर आते हों, तो आधा गिलास गरम पानी में एक नींबू निचोड़कर पीने से लाभ होता है। पच्चीस ग्राम मुन्नको को देशी घी में सेंक कर और सेंधा नमक डालकर खाने से चक्कर आना बंद हो जाता है।

यदि गर्मियों में चक्कर आते हों और जी घबराए, तो आँवले के शरबत का सेवन करने से फायदा होता है

 

share it***

 

Read more***

आयुर्वेदिक उपचार दमा के लिए

2 thoughts on “आयुर्वेदिक उपचार चक्कर आना (chakkar aana)”

Leave a Comment